नवजोत सिद्धू ने PM मोदी पर ली जमकर चुटकी, फ्लाईओवर पर फंसने को लेकर गुरु क्या बोल गए... देखें
Sidhu big statement on PM Modi
पंजाब में इन दिनों चुनावी माहौल है और इस कड़ी में राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं| इधर, वीरवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के प्रचार के लिए बरनाला पहुंचे| यहां दाना मंडी में सिद्धू ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया| सिद्धू ने अपने सम्बोधन की शुरुवात पीएम मोदी पर कटाक्ष करके की| सिद्धू ने कहा कि कल हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री पंजाब आया रैली करने के लिए लेकिन लोग प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचे ही नहीं| कुर्सियां खाली पड़ी रहीं| रैली में सिर्फ 500 लोग ही पहुंचे| सिद्धू ने कहा इज्जत बचानी थी इसलिए प्रधानमंत्री को लौटना पड़ा|
सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी पर और कटाक्ष किया| सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री साहब मैं पूछना चाहता हूं कि जब पंजाब के कई किसान वीर दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय तक धरने पर डटे रहे| दिल्ली की सीमाओं उन्होंने इतने लम्बे समय तक गुजर बसर की| तब आपको और आपके लोगों को, मीडिया को कोई दिक्कत नहीं हुई| तब कोई कुछ नहीं बोला| लेकिन कल जब आप को 15 मिनट क्या रुकना पड़ गया तो सब परेशान हो गए| सिद्धू ने कहा कि ये दोहरा मापदंड क्यों? मोदी जी| सिद्धू ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी आपने कहा था कि आप किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन किसानों के पास जो था उसे भी आपने छीनने की कोशिश की|
सब ड्रामा करते हो ....
सिद्धू ने कहा कि, आज मोदी जी आप जितने भी ड्रामे कर लो चलेंगे नहीं| सिद्धू ने कहा कि मोदी जी आप क्या समझते हो कि काले कृषि कानूनों को आपने वापस लिया नहीं बल्कि हमारे किसानों की जोर जबरदस्ती से आपको मजबूर होना पड़ा इसके लिए|
कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया 'बेशर्म आदमी' .....
सिद्धू ने इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें बेशर्म आदमी बता डाला| सिद्धू ने कहा कि कैप्टन भाजपा की भाषा बोलते हैं| सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक 'बेशर्म आदमी' हैं और इतना 'बेशर्म आदमी' मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा|
बीजेपी तो फेल हो गई....
सिद्धू ने कहा कि बीजेपी तो फेल हो गई है| पंजाब में बीजेपी ने मुद्दों से भटकाने का काम किया है| बीजेपी भ्रम पैदा करती है| ये बीजेपी के लोग पंजाब में गंध करने आये हैं|
पीएम मोदी के पंजाब दौरे की क्या है कहानी.....
फिरोजपुर में रैली में जाना था .....
बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|
पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....
बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''....