लाइसेंसी रिवाल्वर की सफाई करते समय चली गोली, मौत
Shot fired while cleaning licensed revolver, died
बहादुरगढ़। हरियाणा प्रदेश के बहादुरगढ़ में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसकी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली। हालांकि शुरुआत में मामला सुसाइड का बताया जा रहा था, लेकिन परिजनों के बयान पर पुलिस ने सामान्य कार्रवाई की है। परिजनों का कहना है कि गोली रिवाल्वर की सफाई करते समय चली, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव लोवा खुर्द राजीव जून (40) रोजाना की तरह शनिवार की अल सुबह उठ गया था। उसके कुछ देर बाद ही उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजन कमरे में पहुंचे तो राजीव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। साथ में उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। परिजन तुरंत उसे बहादुरगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और राजीव के शव को कब्जे में लिया। शुरुआत में मामला सुसाइड का बताया जा रहा था।
इसके बाद पुलिस ने जब परिजनों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि वह सुबह उठकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की सफाई कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई। गोली राजीव के माथे पर लगी हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर राजीव के घर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है।