सीएम चन्नी का वायरल वीडियो दिखाकर दुकानदार खुल कर बेचते रहे पटाखे
सीएम चन्नी का वायरल वीडियो दिखाकर दुकानदार खुल कर बेचते रहे पटाखे
डेराबस्सी। शहर में दिवाली त्योहार पर लाखों रुपए का पटाखा बिका वो भी ना केवल नियमों को ताक पर रखकर बल्कि दिवाली के दिन पूरे शहर को बड़े जोखिम में डाल कर भेजा गया। दरअसल प्रशासन के निर्देशों के बावजूद ना केवल लाइसेंसी बल्कि गैर लाइसेंसी पटाखा दुकानदार भी सरकारी स्कूल की जगह भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के बाजार में अपनी दुकानों सजाई हुई थी. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई अन्यथा पटाखा दुकानदार समेत ग्राहकों समेत भीड़ भाड़ में बड़ा हादसा हो सकता था। अब क्योंकि सब कुछ ठीक-ठाक गुजर चुका है इसलिए चिंता नहीं जताई जा रही परंतु लोगों का कहना है कि दोबारा ऐसी चूक भविष्य में नहीं होनी चाहिए। यहां बता दें कि डेराबस्सी में पटाखा बेचने के लिए सिर्फ 6 दुकानदारों को लाइसेंस मिला था जब की बिना लाइसेंस के करीब 15 दुकानदारों ने पटाखा बेचने के लिए सरकारी स्कूल के मैदान वाली जगह जो की पर्शाशन द्वारा तह की गई थी। दिवाली से 1 दिन पहले पटाखा बाजार वही लगा हुआ था। परंतु कुछ एक गैर लाइसेंसी पटाका दुकानदारों ने अपनी दुकानें बस स्टैंड पर भीड़भाड़ वाले बाजार में सजा ली थी। इससे ग्राहक सरकारी मैदान में जाने की बजाए इन्हीं दुकानों पर सिमटने लगा इसकी शिकायत डेराबस्सी नगर परिषद और पुलिस को भी की गई परंतु प्रशासन ने इन्हें हटाने की कोई जहमत नहीं उठाई। इसका असर सरकारी स्कूल में लगे पटाखा बाजार पर पड़ा। वहां के सभी दुकानदार दिवाली वाले दिन तड़के ही अपनी दुकानों के साथ डेरा बस्सी बस स्टैंड पर आ गए थे और बिना किसी फायर सेफ्टी इंतजामों और खुली जगह के पटाखा बेचने और खरीदने का काम बेरोकटोक चलता रहा। यहां बता दें कि कल ही बठिंडा के जलालपुर में आतिशबाजी वाले बाजार में भयानक फायर हादसा हुआ है। जबकि डेराबस्सी में भी आज से 6 साल पहले बाजार में हादसा हो चूका है. इसके बाद ही पटाखा बाजार शहर की भीड़भाड़ से दूर ग्राउंड में सजाने के डीसी के निर्देश थे ,परंतु दिवाली के दिन इन निर्देशों की सरेआम उल्लंघन करते हुए पूरे शहर को जोखिम में डाला गया ,इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए ना कोई प्रशासनिक अधिकारी सामने आ रहा है ना कोई नेता और ना ही कोई खरीदार। यह लापरवाही क्यों और कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा इसकी किसी को परवाह नहीं। नियम तोड़ने वाले दुकानदार सीएम चन्नी का वायरल वीडियो दिखाकर बचते रहे। जबकि प्रशासन भी वायरल वीडियो के कारण कार्रवाई से बचता रहा। सीएम चन्नी ने वीडियो में पुलिस से यही कहा है कि किसी भी दुकानदार को त्यौहार के मौके तंग परेशान न किया जाए। जिसका दुकानदारों समेत प्रशासन ने गलत मतलब निकाल लिए। यहां बता दें कि डेराबस्सी में भी बीती रात भगत सिंह नगर में एक गत्ता गोदाम के अलावा दो अन्य जगह पर पर हादसे हुए। चंडीगढ़ में जहां पटाखे पूरी तरह बैंड थे वहीं डेरा बस्सी सब डिवीजन में नियमों को ताक पर रखकर और लोगों को जोखिम में डालते हुए पटाखे बिके।