धनतेरस के त्यौहार पर दुकानदार उत्साहित
धनतेरस के त्यौहार पर दुकानदार उत्साहित
लॉकडाउन के बाद पहली दीपावली को लेकर दुकानदार काफी उत्साहित
अर्थ प्रकाश/सौरव भारद्वाज
पिछले एक डेढ़ साल से लॉकडाउन की वजह से हर जगह पाबंदियों के कारण त्योहारों में कोई ना कोई कमी रह जाती थी। जिसके कारण त्योहारों को अच्छी तरीके से नहीं मनाया जा सकता था। कोरोना की वजह से ना तो लोग एक दूसरे से मिलजुल पाते हैं ना ही अपनी खुशियां बांट पाते थे परंतु इस साल लॉकडाउन में छूट के बाद इस साल लोग त्यौहार अच्छे से मना में लोग सकेंगे। जो लोगो के साथ साथ दुकानदारों के लिए भी यह दीपावली बहुत खास होने वाली हैं क्योंकि काफी समय से दुकानदारों का काम बहुत धीमा चल रहा था। वैसे ही सेक्टर 29 की मार्केट के दुकानदार राज अग्रवाल ने बताया कि लोक डाउन के कारण उनकी दुकान में काम कुछ खास नहीं था। जिसके कारण उनकी दुकान में अच्छी सेल नहीं हो पा रही थी परंतु उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें उम्मीद हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद से उनकी दुकानदारी में इजाफा होगा और यह दिवाली उनके लिए फायदेमंद रहेगी। कल धनतेरस का त्योहार हैं और लगभग सभी इस दिन खरीददारी करते हैं। ऐसे में राज अग्रवाल का मानना हैं कि ये सीजन उनके लिए लाभदायक रहेगा। धनतेरस और दीपावली में दुकानदारों को इस बार अच्छी कमाई करने का मौका है। अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से जो धंदे में मंदा चल रहा हैं। हो सकता है कि धनतेरस से उनकी दुकानदारी पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। यही कारण हैं कि सेक्टर 29 की मार्केट को इस बार काफी अच्छे से सजाया गया हैं लड़ियो से मार्केट को पूरी तरह सजाया गया हैं। मार्केट कमेटी ने बताया कि कुल मिलाकर इन सब में ₹20000 खर्चा आ रहा हैं जो मार्केट वाले मिलकर आपस में उठा रहे हैं।