Shiromani Akali Dal candidate Ranjit Singh Gill was supported and weighed by the Kinnar Samaj.
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को किन्नर समाज ने दिया सर्मथन व लडडुओ से तौला

शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को किन्नर समाज ने दिया सर्मथन व लडडुओ से तौला

Shiromani Akali Dal candidate Ranjit Singh Gill was supported and weighed by the Kinnar Samaj.

नयागांव। विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में हर वर्ग का योगदान बढ़ रहा है, नयागांव के दशमेश नगर के ढिल्लों फार्म में खरड क्षेत्र के किन्नर समाज के गुरू महन्त पूजा तथा उनके चेलों जतिन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में ऐक प्रोग्राम का अयोजन किया गया ।

जिसमेंमुख्य मेहमान हलका खरड के शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल अपने बेटे के तेजप्रीत सिंह गिल के साथ पहुंचे थे ,जिनको महंत पूजा ने गिल को गुलाब के फुलों का हार डाल कर स्वागत किया ।

ढिल्लों फार्म में पहुचने पर जतिन्द्र अग्रवाल,रिषव अग्रवाल,नफीस खान,अवतार सिंह,संजय शर्मा,जिला मोहाली अकाली दल के सिनियर उप प्रधान गुरध्यान सिंह,पार्षद गुरबचन सिंह,नयागांव अकाली दल के सरकल प्रधान संजू कांसल,आई टी विंग के प्रधान राजू सेमुअल,पार्षद हरमेश नटटू,दर्शन मेलू,जिला सचिव राजेश चौहान,अनिल कुमार,सतनाम सिंह,सतनाम सिंह सत्तू,प्रमोद मेहता,रवनीम बैंस,पुर्व सरपंच पडच्छ सुरजीत सिंह,संजू नाडा,रजत चौधरी,मुकेश चनालिया सहित बहुत से अकाली दल के सदस्य हाजिर थे । किन्नर महन्त पूजा तथा उनके चेलों द्वारा रणजीत गिल को जीतने  का आर्शीवाद दिया तथा उनको विश्वास दिलाया कि उनका सारा किन्नर समाज उनके साथ है ।