रिमांड पर आए शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम ने बरामद कराये कई चेक व दस्तावेज
रिमांड पर आए शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम ने बरामद कराये कई चेक व दस्तावेज
लखनऊ। शाइन सिटी के सह निदेशक आसिफ नसीम को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। आसिफ शाइन सिटी के निदेशक का राशिद नसीम का भाई और कंंपनी में 49 फीसद का पार्टनर है। बीते एक नवंबर को पुलिस ने उसे प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। आसिफ पर पांच हजार रुपये का इनाम था।
ईओडब्ल्यू की टीम ने आसिफ से रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की। उसे कई स्थानों पर साक्ष्य बरामदगी के लिए भी ले गई। ईओडब्ल्यू की टीम ने आसिफ से दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके अलावा उसने जहांं आफिस खोल रखा था। वहां भी लेकर गई। वहीं, आसिफ के रिमांड की जानकारी होते ही कई पीड़ित गोमतीनगर थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने पीड़ितों से आसिफ का सामना भी कराया। बता दें दोनों भाइयों पर रुपये दोगुना करने, प्लाट दिलाने, हीरे के व्यवसाय में निवेश कराने समेत अन्य मामलों में करीब 10 लाख से अधिक लोगों से ठगी करने का आरोप है।
दोनों के खिलाफ पूरे देश में पांच हजार से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में 389 मुकदमें दर्ज हैं। आसिफ से पूछताछ जारी है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आसिफ नसीम को हिरासत में लेकर साक्ष्य और दस्तावेज बरामद किए जा रहे हैं। उससे केस से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। आसिफ को गुरुवार को रिमांड पर लिया गया था। वहीं, उसके भाई राशिद को दुबई से लाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।