शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

अर्थ प्रकाश/ हरजीत सिंह जग्गी
कालका, 12 जनवरी (जग्गी)। कालका शिमला छोटी रेल लाइन ट्रेक पर रेलगाड़ी में सफर कर रहे सेनानियों व पर्यटकों ने  शिमला जाते समय पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ का आनन्द उठाया और जी भर के लुत्फ लिया।
   ऐसा कभी कभार ही नसीब होता है कि पर्यटक पहाड़ की वादियों में टाय ट्रेन में सफर कर रहे हों और बर्फ गिर रही हो। अकसर ऐसा होता है कि पहाड़ों पर जब बर्फ गिर जाती है, निचले मैदानी हलकों से लोग पहाड़ की तरफ शिमला, कुफरी, नालदेहरा, छोटा शिमला, चायल व अन्य की ओर कूच करने हेतु घरों से निकलते हैं।
     शिमला, कुफरी, नालदेहरा पहाड़ी शेत्र पर तो हर साल बर्फ गरती ही रहती है लेकिन इस बार तो रिकार्ड तोड़ बर्फ गिरी हैं। तापमान भी काफी नीचे आ गया है।
    हालात यह हो गये हैं कि सेनानियों व पर्यटकों  की होड़ सी लग गयी है, शिमला की तरफ जाने के लिये। लोगों को कालका से ट्रेन मे सीट तक नसीब नही हो पा रही शिमला जाने के लिये।
    शिमला के लिये क्योंकि सभी रेलगाड़ियां सुबह तडके ही कालका से चलनी शुरू हो जाती हैं, इस लिये पर्यटक ए दि पहले ही कालका पहुंच रहे हैं और होटलो में रात्रि सटे कर रहे हैं ताकि सुबह तडके रेलगाड़ी को पिक कर लें। बर्फ बारी से कालका में होटल वालों का कारोबार चमक उठा है। उधर टैक्सी वालों की भी चांदी हो गयी है। उल्लेखनीय हैं कि टैक्सी वालों का कारोबार भी अधिकतर हिमाचल में बर्फबारी पर निर्भर रहता है।
   शीत लहर के साथ साथ ठिठुरन बढ़ गयी है और कोहरा भी पड़ रहा है। इसके बावजूद पहाड़ों पर बर्फ का आनन्द लेने वालों के होंसले बुलन्द है।