शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

शिमला रिकार्ड तोड़ बर्फबारी पर्यटकों के लिये बनी‌ स्वर्ग

अर्थ प्रकाश/ हरजीत सिंह जग्गी
कालका, 12 जनवरी (जग्गी)। कालका शिमला छोटी रेल लाइन ट्रेक पर रेलगाड़ी में सफर कर रहे सेनानियों व पर्यटकों ने  शिमला जाते समय पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ का आनन्द उठाया और जी भर के लुत्फ लिया।
   ऐसा कभी कभार ही नसीब होता है कि पर्यटक पहाड़ की वादियों में टाय ट्रेन में सफर कर रहे हों और बर्फ गिर रही हो। अकसर ऐसा होता है कि पहाड़ों पर जब बर्फ गिर जाती है, निचले मैदानी हलकों से लोग पहाड़ की तरफ शिमला, कुफरी, नालदेहरा, छोटा शिमला, चायल व अन्य की ओर कूच करने हेतु घरों से निकलते हैं।
     शिमला, कुफरी, नालदेहरा पहाड़ी शेत्र पर तो हर साल बर्फ गरती ही रहती है लेकिन इस बार तो रिकार्ड तोड़ बर्फ गिरी हैं। तापमान भी काफी नीचे आ गया है।
    हालात यह हो गये हैं कि सेनानियों व पर्यटकों  की होड़ सी लग गयी है, शिमला की तरफ जाने के लिये। लोगों को कालका से ट्रेन मे सीट तक नसीब नही हो पा रही शिमला जाने के लिये।
    शिमला के लिये क्योंकि सभी रेलगाड़ियां सुबह तडके ही कालका से चलनी शुरू हो जाती हैं, इस लिये पर्यटक ए दि पहले ही कालका पहुंच रहे हैं और होटलो में रात्रि सटे कर रहे हैं ताकि सुबह तडके रेलगाड़ी को पिक कर लें। बर्फ बारी से कालका में होटल वालों का कारोबार चमक उठा है। उधर टैक्सी वालों की भी चांदी हो गयी है। उल्लेखनीय हैं कि टैक्सी वालों का कारोबार भी अधिकतर हिमाचल में बर्फबारी पर निर्भर रहता है।
   शीत लहर के साथ साथ ठिठुरन बढ़ गयी है और कोहरा भी पड़ रहा है। इसके बावजूद पहाड़ों पर बर्फ का आनन्द लेने वालों के होंसले बुलन्द है।