रोल मॉडल कार्यक्रम में बच्चों से सांझा किये अपने अनुभव
रोल मॉडल कार्यक्रम में बच्चों से सांझा किये अपने अनुभव
लक्ष्य को हासिल करने के लिये शिक्षा और संस्कार दोनों ही है वक्त की मांग- अल्का शर्मा
यमुनानगर, 10 दिसम्बर (आर. के. जैन):
कोरोना काल में देश के कर्णधार विद्यार्थियों के लक्ष्य के प्रति बुलंद इरादे कायम रखने के लिए प्रदेश शिक्षा विभाग ने रोल मॉडल कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू किया है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और अन्य संबंधित विभिन्न विभागों को एक मंच पर एकत्रित कर छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में ग्रामीण क्षेत्र मुगलवाली के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में भी रोल मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य रामपाल सियोरान ने की। मुख्य अतिथि व रोल मॉडल के रूप में पूर्व प्राचार्या व समाज सेविका अल्का शर्मा ने भाग लिया। अल्का शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुये अपने अनुभव सांझा किये और बताया कि किस तरह कड़ी महनत और लगन के कारण वह शिक्षा प्राप्त कर पाई और एक शिक्षिका के रूप में कार्य करते हुये अनेकों विद्यार्थियों को कामयाबी तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा और संस्कार दोनो ही वक्त की मांग है। छात्र-छात्राओं को शिक्षकों-अभिभावकों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए मुकाम को हासिल करने के लिए आगे बढऩा चाहिए। समाज को नई दिशा लेने वाले व्यक्तित्व सही मायने में असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि प्रेरणा स्त्रोत महान विभूतियों ने सदैव समाज को जगाने और आगे बढऩे का मार्ग दिखाया है। इसलिए देश का भविष्य कहे जाने वाले युवक-युवतियों को लग्न और मेहनत से उन सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए जो परिवार, समाज व राष्ट्र ने उनके प्रति संजोए हैं। प्राचार्य रामपाल ने सभी आये हुये अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।