एक्शन फिल्म 'बुल' में काम करेंगे शाहिद कपूर

Shahid

मुंबई। Action movie 'Bull': बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक्शन पर आधारित फिल्म 'बुल" में काम करते नजर आयेंगे।

फिल्म कबीर सिंह की सफलता के बाद, निर्माता भूषण कुमार अब अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ मिलकर शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म 'बुल' का निर्माण करेगें। 1980 के दशक में सेट की गई यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म होगी।

शाहिद कपूर ने कहा, "बुल पूर्णत: एक्शन फिल्म है जो ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है। मैं एक ऐसी शख्सियत की भूमिका निभाने वाला हूं जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित हैं। यह भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।"

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा, "मैं बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम दर्शकों के समक्ष एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ यह मेरा पहला एसोसिएशन है। हमें उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत एक बेहतर सिनेमा के रूप में बाहर आयेगी।"

गिल्टी बाय एसोसिएशन की पार्टनर अमर बुटाला का कहना है कि ,यह फिल्म उन सैनिकों को समर्पित है जो बड़ी बहादुरी से देश में हो रही खलबली को संभाल देश के आधिपत्य को बनाएं रखते हैं। इस फिल्म में शाहिद एक जबरदस्त अवतार में नजऱ आएंगे। मैं टी-सीरीज और शाहिद कपूर के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

गिल्टी बाय एसोसिएशन की पार्टनर गरिमा मेहता का कहना है कि " हमें बेहद खुशी है कि हम हमारे सैनिकों की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की थीम पूरे भारत के दर्शकों को जरूर आकर्षित करेगी।शाहिद और टी-सीरीज के साथ हमारे एसोसिएशन की शुरुआत करने के लिए यह एक अविश्वसनीय कहानी है।"