आपदा के बेहतर प्रबंधन पर शाह ने की धामी की प्रशंसा
Shah praises Dhami
देहरादून। उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा से निपटने के लिए तत्परता से उठाए गए कदमों की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा पा गए। शाह ने भारी बारिश के रूप में बरसी आपदा के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अच्छे ढंग से काम किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी थपथपा चुके हैं। महज सौ दिन के कार्यकाल में मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी धामी के कामकाज के मुरीद हो गए। शाह ने इसे रेखांकित भी किया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे तंत्र को सक्रिय कर दिया। जनता को भी अलर्ट किया गया। चार धाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चार धाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए भी धामी को शाबासी दी। उन्होंने कहा कि धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राहत व बचाव बहुत अच्छे तरीके से चलाया। इससे जल्द ही स्थिति सामान्य हो सकेगी। पेयजल, बिजली, टेलीफोन सेवाएं काफी हद तक बहाल कर दी गईं। सेंटर वाटर कमीशन और सिंचाई विभाग में अच्छा समन्वय रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी केंद्र और राज्य में इसी प्रकार का समन्वय रहेगा।
आपदा प्रबंधन के चुनौतीपूर्ण कार्य को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ के मायने कुछ अलहदा भी हैं। उत्तराखंड इससे पहले ऋषिगंगा और धौलीगंगा के उफनाने से आपदा का भीषण मंजर देख चुका है। उस वक्त भी केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गईं थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। इस दफा केंद्र की चेतावनी के बाद राज्य सरकार की सक्रियता और बचाव व राहत कार्यों में तत्परता शाह को भा गई। इसके लिए धामी को श्रेय देने में शाह ने देर नहीं लगाई।