छोटे पर्दे पर छाया सिटी बीयूटीफुल करन और प्रियंका
छोटे पर्दे पर छाया सिटी बीयूटीफुल करन और प्रियंका
चंडीगढ़।
मायानगरी के कलाकारों को चंडीगढ़ व इसके आसपास की खूबसूरती रास आ गई है। छोटे परदे के धारावाहिक अब यहां शूट होने लगे हैं। टीवी धारावाहिक ‘उड़ारियों' को तो सारी शूटिंग मोहाली के साथ लगते खरड़ में ही हो रही है।
उडारियाँ के के कलाकार प्रियंका चौधरी और करन ग्रोवर अपने शूट से कुछ समय निकालकर चंडीगढ़ घूमने आए। उन्होंने बाजार में शॉपिंग करते हुए स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी लिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रियंका चौधरी ने कहा कि चंडीगढ़ में इस धारावाहिक को फिल्माना अलग अनुभव है। यहां का खाना और यहां के लोग बहुत पसंद आ रहे हैं ।
पसंद आया धारावाहिक 'उड़ारियां'
तेजो के किरदार ने मुझे एक परिपक्व अभिनेत्री के रूप में स्थापित होने में काफी मदद की है, बताया प्रियंका ने ,
उनके साथ शहर घूमने आए साथी किरदार करन की ग्रोवर ने बताया कि वैसे तो हमारी शूटिंग बहुत व्यस्त रहती है, लेकिन चंडीगढ़ में यह व्यस्तता महसूस नहीं होती। सर्दियां, खाना, यहां के लोग ये सब मिलकर इस अनुभव को मजेदार बना देते हैं। इस शहर का अपनापन मुझे घर की कमी अच्छे हैं। मुझे इस शहर का वातावरण बहुत महसूस नहीं होने देता।