Murder in PU campus

पीयू कैंपस के घर में प्रोफेसर की पत्नी का शव मिलने से सनसनी, मामला दर्ज

PU-Murder

Murder in PU campus

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्मी 

चंडीगढ़। दिवाली पर्व पर उस समय सनसनी फैल गई। जब पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस में बने घर में एक महिला का शव मिला। महिला के हाथ पांव बांध रखे थे। सिर पर गहरी चोट थी।  जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।  लेकिन पुलिस के आने से पहले ही परिवार के लोग महिला को सेक्टर 16 के अस्पताल में ले गये,  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मृतक सीमा परिवार सहित रहती थी। जिसका पति बीवी गोयल पंजाब विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। 

उनका कहना है कि वह सुबह अपने ऊपरी मंजिल घर में थे। और उनकी पत्नी नीचे वाले कमरे में थी। वीरवार को सुबह करीब 6.30 बजे घर में दूध देने वाले ने घर की बेल बजाई तो महिला का पति दूध लेने आया। तो उसने देखा कि दरवाजा खुल नहीं रहा। जब वह किचन वाले दरवाजे से बाहर दूध लेने के लिए गया तो उसने देखा कि उनके मेन दरवाजा बाहर से लॉक हैं। और उनकी पत्नी बेसुध हालात में पड़ी है। जिसके हाथ बंधे हुए थे। और सिर से खून बह रहा था। जिसको तुरंत पति द्वारा सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया।

मामले की सूचना पाते ही शहर के एसपी सिटी केतन बंसल, थाना 11 के प्रभारी इंस्पेक्टर रणजोध सिंह, फोरेंसिक और फिंगर एक्सपर्ट टीम के अलावा  क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची थी।और पुलिस मामले को लेकर पूरी गहनता और हर एंगल से जांच कर रही है।

पति ने बताया लूट के इरादे से की गई हो हत्या

जानकारी के मुताबिक  प्रोफेसर  बीबी गोयल का कहना है कि उनकी पत्नी सीमा की हत्या लूट के इरादे से की गई है। वहीं दूसरी ओर अगर कोई लूट के इरादे से उनके घर के अंदर घुसा तो उनकी पत्नी के गले में पहनी सोने की चेन और साथ में पड़े लैपटॉप को लेकर नहीं गया। जबकि उनका कहना है कि उनकी पत्नी का मोबाइल फोन गायब है। पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर घर की पूरी तरह से सर्च भी की।

वहीं बीते माह कैंपस में मौत का दूसरा मामला पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस एक प्रोफेसर का शव उसके घर से मिला था। जिसकी जांच अभी जारी है।  पीयू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के पूर्व प्रोफेसर कोमल सिंह अपने घर में मृतक पाए गए थे। इसकी जानकारी भी कई दिन बाद तब पता लगी जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने लगी। इस मामले में भी अभी जांच जारी है।

पीयू कैंपस में सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतज़ाम

जानकारी के मुताबिक पीयू कैपस में सुरक्षा को लेकर पीयू प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कैंपस चारों तरफ बंद है। और बेरीकेड लगा रखे हैं। लेकिन लूट के इरादे से की गई हत्या को लेकर एक सवालिया निशान है। पुलिस की जांच जारी है।