BJP को झटका: मेरा आत्मसम्मान गिरा... उपाध्यक्ष पद से इस वरिष्ठ नेता का इस्तीफा
Senior BJP leader Kripal Parmar resigns from Himachal Pradesh BJP vice president
वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कृपाल परमार ने अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपना इस्तीफा भेज दिया है| वहीं, कृपाल परमार का यूं इस तरह एक अहम पद से इस्तीफा देना भाजपा के लिए बड़ा झटका है| हालांकि, कृपाल परमार पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं|
मेरा आत्मसम्मान गिरा...
दरअसल, वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि उनके आत्मसम्मान को गिराया जा रहा था| उनकी उपेक्षा की जा रही थी| कृपाल परमार का कहना है कि मैंने इस बारे में बहुत सोचा और फिर ही यह कदम उठाया| मैं और यह सब नहीं सह सकता और इस माहौल में इस पद पर नहीं रह सकता|
पार्टी को खून से सींचा.....
हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पद (Himachal Bjp vice President) से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद कृपाल परमार ने कहा कि मैं किसी सूरत में पार्टी नहीं छोड़ने वाला...पार्टी को मैंने खून से सींचा है| लेकिन अब मैंने एक प्रण जरूर ले लिया है कि मैं पार्टी में जो गलत लोग हैं, उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए जरूर मजबूर करूंगा| दरअसल, कृपाल परमार का कहना है कि पार्टी में कुछ लोग गलत कार्य कर रहे हैं और उन्होंने इस बारे में कई बार शिकायत दी लेकिन कुछ किया नहीं गया|