ओमिक्रॉन को लेकर बिहार में अभी बंद नहीं होंगे स्कूल, नया गाईडलाईन्स जारी

Bihar-School

Schools will not be closed in Bihar yet due to Omicron

अर्थ प्रकाश/मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार)। देश कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे से परेशान है। गौरतलब है कि देश में नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। संक्रमण के फैलने के खतरे को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में, बिहार सरकार भी सख्त कदम उठा रही है। सरकार ने नया गाईडलाईन जारी किया है। गौरतलब है कि राज्य के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे लेकिन सख्ती काफी बढ़ा दी गई है।

हम तक पहुंची जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि विशेष परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा उपयोगी होती है। इस दिशा में तैयारियां रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में और उसके बाहर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के आवश्यक कदम उठाना, नितांत आवश्यक होगा। मास्क, सैनिटाइजर और आपस में बैठने की निर्धारित दूरी से संबंधित सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है। लोगों को खुद भी इस पर ध्यान देना होगा। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद, स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्कता बरतने पर, गहराई से विचार कर रहा है। ओमिक्रॉन से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क और शारीरिक दूरी के प्रावधानों के साथ, अन्य गाईडलाईन्स पर बात चल रही है। बेहद खास बात है कि सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। बताते चलें कि राज्य आपदा प्रबंधन समूह की 13 दिसंबर को संभावित बैठक में, इसको लेकर नए गाईडलाईन्स पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

अभी सरकार ने जो गाईडलाईन जारी किया है, उसके मुताबिक अब हेड मास्टरों के साथ प्रबंधन को जबाबदेह देह बनाया गया है। आदेश दिया गया है कि किसी भी शिक्षण या कोचिंग संस्थान में ऐसे कर्मचारी और टीचर को नहीं रखा जाए, जो कोरोना वैक्सीन नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाई जाए और क्लास में एंट्री पर रोक लगाई जाए।