हरियाणा में 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, देखें शिक्षा मंत्री का ऐलान

Gujjar

चंडीगढ़। Education Minister: हरियाणा में स्कूलों और कॉलेजों को सरकार ने 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि राज्य में विंटर वैकेशन चल रहे हैं। इन्हें सरकार ने 26 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

जनवरी माह में लगातार बढ़ रही महामारी के कारण कोरोना के मामले पीक की ओर जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टियों को 12 जनवरी से बढ़ाकर 26 जनवरी तक कर दिया है। इस दौरान शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं को ऑनालाइन पढ़ाएंगे

शिक्षामंत्री कंवरपाल गुजर्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सरकार ने राज्य के स्कूलों तथा कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिससे आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर स्कूल व कॉलेज आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

नए साल के नौंवे दिन ही हरियाणा में कोरोना के मामले 5 हजार पार हो गए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में 5166 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं। इनमें खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन के भी 13 केस हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 7.26 से बढ़ कर 10.64 पर जा पहुंच गया है। राहत की बात सिर्फ यह है कि किसी कोरोना पीडि़त की रविवार को मौत नहीं हुई। वहीं शनिवार की तुलना में रविवार को 7514 सैंपल कम लिए गए, लेकिन केसों में पिछले दिन की तुलना में 1625 केसों का इजाफा हुआ।

1 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के नए केसों की संख्या 421 थी। 9 दिन बाद 12 गुणा से भी ज्यादा बढ़कर 5166 केसों तक आ गया है। ओमिक्रॉन के केसों की संख्या बढ़ कर 136 हो गई है। अब तक इनमें 111 मरीज ठीक हो चुके हैं, 25 अभी उपचाराधीन हैं। इनमें 13 केस रविवार के हैं।