सरफराज अहमद की वापसी, पाकिस्तान ने विश्व कप स्क्वाड में किए तीन बदलाव
BREAKING
चंडीगढ़ के पास मोहाली में बड़ा हादसा; अचानक भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर अफरा-तफरी का आलम गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टंडन ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप

सरफराज अहमद की वापसी, पाकिस्तान ने विश्व कप स्क्वाड में किए तीन बदलाव

सरफराज अहमद की वापसी

सरफराज अहमद की क्रिकेट में वापसी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को अब कुछ ही दिन रह गए हैं। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और धुरंधर बल्लेबाज फखर जमां को टीम में जगह दी गई है। शुक्रवार को पाकिस्तान की टीम में किए गए इन तीन बदलाव की जानकारी साझा की गई। 17 अक्टूबर के 14 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप आयोजन किया जाना है। 

पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल की खबरें लगातार ही आ रही है। अब टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में किए गए तीन बदलाव ने इसको पुख्ता कर दिया है। नए अध्यक्ष रमीज रजा ने पहले ही टीम में बदलाव किए जाने के संकेत दिए थे। शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल के जरिए चुनी गई टीम में तीन बदलाव की खबर को जारी किया गया। टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी हुई है। कप्तानी से हटाए जाने के बाद चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया था।

पाकिस्तान की टीम में तीन बदलाव

विश्व कप खेलने वाली टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। पूर्व कप्तान सरफराज के साथ अनुभवी फखर जमा, और हैदर अली को टीम में जगह दी गई है। आजम खान, खुशदिल शाह और मोहम्मद हसनैन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।