Sania will quit tennis due to fitness, decision taken after Australian Open

फिटनेस के चलते सानिया छोड़ेंगी टेनिस, ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद लिया फैसला

फिटनेस के चलते सानिया छोड़ेंगी टेनिस, ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद लिया फैसला

Sania will quit tennis due to fitness, decision taken after Australian Open

नई दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली हार के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। सानिया ने कहा कि उनका शरीर अब थकने लगा है। प्रेरणा और ऊर्जा का स्तर भी घटने लगा है इसलिए 2022 का सीजन उनके लिए आखिरी है।

सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने मात दी। अब सानिया अभी इस ग्रैंडस्लैम के मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ हिस्सा लेंगी।

सानिया मिर्जा ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं एक-एक सप्ताह खेल रही हूं। पता नहीं है कि मैं पूरे सीजन तक खेल पाऊंगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि पूरे सीजन तक रहूं।’

सानिया ने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। मिक्स्ड डबल्स में वो 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।

सानिया ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी। पिछले 19 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं। सानिया डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं। सानिया को कमर में चोट के कारण सिंगल्स खेलना छोड़ दिया था। वह सिंगल्स में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

सानिया मिर्जा 2018 में बेटे के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट से दूर हो गई थीं। इसके बाद दो साल बाद उन्होंने वापसी की थी।