मैंने तो प्यार से पकड़ा, उसने मुझे तीन बार डसा... सांप के काटने पर सलमान खान की जरा बातें सुनिए
Salman khan Snake Bite News
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान आज 27 दिसम्बर 2021 को अपना जन्मदिन मना रहे हैं| सलमान खान अब 56 साल के हो गए हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान के साथ उनके जन्मदिन (Salman Khan Birthday) से पहले एक बड़ी घटना घटी है| दरअसल, सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर मौजूद थे, इसी बीच वह एक सांप का शिकार हो गए|
बात यूं है कि फार्म हाउस पर एक कमरे में सांप घुस आया, जिसे देखकर मौके पर हड़कंप मच गया और इस बीच सलमान खान ने सांप को कमरे से बाहर निकालने का जिम्मा अपने सिर ले लिया| जहां कमरे से बाहर निकालने की इस कड़ी में सांप ने सलमान खान के हाथ में डस लिया| सांप ने सलमान को एक बार नहीं बल्कि तीन बार डसा| इधर, सांप के डसने के बाद सलमान फौरन अस्पताल पहुंचे| करीब 6 घंटे के इलाज के बाद सलमान की अस्पताल से छुट्टी हुई|
सलमान ने बताई पूरी कहानी ....
सलमान खान को सांप के काटने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई और सलमान की हालत जानने को सभी लोग व्याकुल से हो उठे| हालांकि, जल्द ही सलमान ने इस पूरे मामले पर सबके सामने आकर अपना बयान जारी किया और खुद को एकदम ठीक बताया|
सलमान खान ने कहा कि एक कमरे के अंदर सांप घुस गया था| अब फार्म हाउस, जंगल है तो यहां सांप तो होंगे ही| तो कमरे के अंदर जब सांप घुस गया तो डर सा पैदा हो गया| इसके बाद मैं कमरे में पहुंचा और मैंने एक लकड़ी मांगी ताकि मैं इस सांप को यहां से निकाल सकूं| सलमान बताते हैं कि जब मुझे पहली बार लकड़ी दी गई तो बिलकुल छोटी सी.. फिर मैंने कहा कि भैया लम्बी लकड़ी दो इससे काम नहीं चलेगा| जिसके बाद मुझे लम्बी लकड़ी दी गई| जिसके बाद मैंने लकड़ी द्वारा बड़े प्यार से सांप को उठाया और कमरे से बाहर लेकर आया| सलमान बताते हैं कि सांप भी बड़ा प्यार से लकड़ी पर लिपट रहा था और धीरे-धीरे लिपटते हुए लकड़ी पर चढ़ते हुए मेरे हाथ पर ही आ गया| जिसके बाद मैंने लकड़ी फेंक दी और सांप को हाथ में पकड़ लिया| पर जब लोगों ने मेरे हाथ में सांप देखा तो वह चीख पड़े और इस बीच सांप ने मुझे डस लिया और इसके बाद फिर उसने दो बार मुझे और डसा| बतादें कि, सलमान यह सब बेहद मजाकिया लहजे में बता रहे थे|
इधर, आगे सलमान खान ने बताया कि जब तीसरी बार सांप ने काटा तो मैंने उसे छोड़ दिया और अस्पताल के लिए निकल गया| अस्पताल पहुंचकर पता चला कि जिस सांप ने काटा है वह इतना जहरीला नहीं है| सलमान ने कहा कि जब मैं अस्पताल से वापस आया तो यह सांप फार्म हाउस पर फिर से मिला, जिसके बाद इसे बड़े प्यार से यहीं छोड़ दिया| सलमान खान ने कहा कि मैं एकदम ठीक हूं , चिंता की कोई बात नहीं है| अब उस सांप से दोस्ती भी हो गई है, मुझे काटने में उसकी गलती नहीं है| उसने घबराकर मुझे काटा| चिंता न करें.... सांप भी जिन्दा है और टाइगर भी जिन्दा है|