BREAKING
चंडीगढ़ में प्राइवेट बस पर हमला; गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर दिखा, गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, सामने आया VIDEO, दहशत प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर सकेंगे लोग; सभी श्रद्धालुओं से की गई ये अपील, वृंदावन के विश्वविख्यात संत हैं, दोनों किडनी खराब कांग्रेस के पंजाब महासचिव भूपेश बघेल पर ED की रेड; बेटे के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : दुबई में हुए पिछले मैचों के रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने इसी पिच पर दी थी पाकिस्तान को मात चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

सलमान खान ने राखी सावंत के पति को लगाई फटकार, देखें क्या कहा

Salman-1000

मुंबई।  Salman Khan : टीवी की दुनिया की पिछले कई वर्षों से विवादित रियलिटी शो बिग बॉस की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शो के 15वें सीजन के दौरान 'वीकेंड का वार' एपिसोड में राखी सावंत के पति रितेश को जमकर फटकार लगाई है।

बिग बॉस के घर में सलमान खान ने राखी सावंत से उनके पति द्वारा किये गये व्यवहार के बारे जानने के बाद राखी सावंत के पति रितेश को खूब फटकार लगाई। सलमान ने उन्हें चेतावनी दी कि आगे से राखी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें।

दरअसल इस शो में सलमान ने राखी सावंत से उनके पति के बारे में पूछा, जिसके बाद राखी ने कहा कि मेरे पति का बर्ताव मेरे प्रति अच्छा नहीं है। वह जब भी अपने पति रितेश के साथ बैठने की कोशिश करती हैं, तो रितेश उन्हें फटकार लगा देते हैं और गुस्सा भी करते हैं।

सलमान ने राखी से भी कहा कि इस तरह के व्यवहार तुम बर्दाश्त मत करो, जिसपर अभिनेत्री ने कहा कि मैं उन्हें इसलिए जवाब नहीं देती क्योंकि वह मुझे छोड़कर चले जायेंगे।

सलमान ने रितेश को ऐसा नहीं करने को कहा है। बिग बॉस के प्रशंसक इस बात को लेकर सलमान खान की खूब तारीफ कर रहे हैं।