डेरा प्रमुख राम रहीम से एसआईटी ने फिर की पूछताछ, देखें क्या थे सवाल..

Ram-Rahim

SIT questioning Ram Rahim

चंडीगढ़। बेअदबी मामले में गठित की गई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने आज फिर  डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ करते हुए सवालों की बौछार कर दी। एसआईटी ने राम रहीम से पूछताछ के दौरान कुल 22 सवाल किए हैं। अब देखना होगा कि इन सवाल-जवाबों का आखिर इस मामले पर क्या असर पड़ता है और इसकी जांच कहां तक जाती है। एसआईटी ने राम रहीम से कुछ सवाल किए हैं जो इस प्रकार हैं :

एसआईटी : बेअदबी मामले के पीछे क्या मंशा थी? इसके पीछे आपकी क्या सोच थी?

राम रहीम: मैंने न कोई बेअदबी की और न ही किसी को ऐसा करने का आदेश दिया।

एसआईटी : सिखों से बदला लेने के लिए गुप्त मीटिंग की कोई योजना थी?
राम रहीम: न तो कोई ऐसी मीटिंग हुई न ही कोई ऐसी योजना थी।

एसआईटी : सिख धर्म पर गुरु ग्रंथ साहिब के खिलाफ पोस्टर लगाने का किसका प्लान था ?
राम रहीम : मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एसआईटी : क्या मोहिंदरपाल बिट्टू की हत्या बेअदबी के कारण हुई?
राम रहीम : मुझे जेल के अधिकारी ने बताया था, परंतु हत्या क्यों हुई, इसके बारे में मुझे न ही बताया गया और न ही मैंने कभी पूछा।

एसआईटी : क्या आप डेरा प्रेमी सुखजिंदर सिंह को जानते हो? जो पोस्टर में हैंडराइटिंग थी, वह सुखजिंदर की हैंडराइटिंग के साथ मैच हो गई थी?
राम रहीम : मैं ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता।

एसआईटी : डेरे के साथ जुड़े लॉकेट फैंकने के पीछे आपका एक्शन प्लान क्या था?
राम रहीम: भगवान सभी को बुद्धि दें, मैं कुछ नहीं कहना चाहता, न ही मैंने किसी को कुछ कहा है।

एसआईटी : बुर्ज जवाहर सिंह वाला में माझी के दीवान में लॉकेट के बारे में किसने बताया?
राम रहीम: इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता, मैं तो आपसे सुन रहा हूं, जिन्होंने किया है भगवान उन्हें बुद्धि दे।

एसआईटी : हमारी जांच में सामने आया कि आप दादूवाल की हत्या करना चाहते थे ?
राम रहीम: मैंने भी किसी से सुना था कि दादूवाल मेरी हत्या करना चाहता है, पर हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं और न ही किसी को मारना चाहते हैं।

एसआईटी : आपके दादूवाल, ढंडरियां वाले, पंथप्रीत और माझी के साथ किस तरह के रिश्ते थे?
राम रहीम: इसमें से मैं किसी को भी नहीं जानता, गुखियावाली में हमारे काफिले पर हमला हुआ था, उस समय मैंने ड्राइवर को बातें करते सुना था कि हमले के पीछे दादूवाल का हाथ हो सकता है। 

एसआईटी : आप कौन से धार्मिक ग्रंथ को मानते हैं, क्या आपको गुरु ग्रंथ साहिब के बारे में प्राथमिक जानकारी है?
राम रहीम: मैं गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र बाणी के अलावा रामायण, गीता, बाइबल व कुरान शरीफ भी पढ़ता हूं।

एसआईटी : आप धार्मिक गुरु हो, फिर क्यों आपने समर्थकों से बेअदबी करवाई?
राम रहीम: मैंने किसी को कुछ भी करने को नहीं कहा।

एसआईटी : क्या डेरा सिरसा में गुरु ग्रंथ साहिब रखा हुआ था?
राम रहीम: नहीं।

एसआईटी : भगौड़े आरोपी अब कहां हैं?
राम रहीम: मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं।

एसआईटी : जाम-ए-इंसा करने के बाद माफी मांगने के लिए किसने कहा था, क्या आपने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए थे?
राम रहीम: चार धर्मों के प्रचारकों के कहने पर मैंने माफी मांगी थी, मैं उनके नाम नहीं जानता।

एसआईटी : जाम-ए-इंसा के पीछे आपका क्या उद्देश्य था, किसने आपको सलाह दी थी?
राम रहीम: मुझे किसी ने सलाह नहीं दी थी।

एसआईटी : एमएसजी-2 रिलीज होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब ने माफीनामा वापस क्यों लिया था?
राम रहीम: मुझे दर्शन सिंह ने इस बारे में बताया था परंतु उसने कारण नहीं बताया, इस बारे दर्शन सिंह ही जानकारी दे सकता है।

एसआईटी : पंजाब में आपकी फिल्म का विरोध हुआ, यह किसने रिलीज करवाई?
राम रहीम: दर्शन सिंह ने मुझे बताया था कि पंजाब में फिल्म रिलीज नहीं हो रही, विरोध कौन कर रहा है इसके बारे में उसने नहीं बताया।

एसआईटी : जिस ड्रैस को लेकर विवाद हुआ था, वह ड्रैस अब कहां है?
राम रहीम: शायद पुलिस के पास हो।

एसआईटी : 18 सितम्बर, 2015 को रूस्त्र-2 रिलीज होती है तो 24 सितम्बर, 2015 को ही श्री अकाल तख्त साहिब आपको माफ कर देता है, इस बात का क्या कनैक्शन है?
राम रहीम: दर्शन सिंह मेरे पास एक पत्र लेकर आया था जिस पर मैंने हस्ताक्षर किए थे।

एसआईटी : आप अपने समधी को क्यों मारना चाहते थे, मौड़ मंडी बलास्ट के पीछे क्या उद्देश्य था?
राम रहीम: यह बिल्कुल गलत है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं।

एसआईटी : खट्टा सिंह के बाद आपका ड्राइवर कौन था?
राम रहीम: खट्टा सिंह कभी भी मेरा ड्राइवर नहीं रहा, फूल मेरा ड्राइवर था।

एसआईटी : हनीप्रीत कौन है, क्या उसे गोद लेने के लिए कोई कागजात तैयार किए थे?
राम रहीम: उसके अपने ससुराल परिवार के साथ मतभेद थे, वह अपने परिवार के साथ डेरे में आती थी इसीलिए उसे धार्मिक बेटी बनाया।