SDM raids on educational institutions in Sirsa, see what action was taken

सिरसा में शैक्षणिक संस्थानों पर एसडीएम का छापा, देखें क्या हुई कार्रवाई

SDM-Sirsa

SDM raids on educational institutions in Sirsa, see what action was taken

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में सरकार की कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे कई शैक्षिक संस्थानों पर गुरुवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। एसडीएम जयवीर यादव ने सरकार के निर्देशों के बावजूद खुले मिले आईसीएस इंस्टीट्यूट पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया। यहां क्लास के लिए आए स्टूडेंट्स को भी घर भेज दिया गया। एसडीएम के छापे की सूचना पर संस्थानों में हड़कंप मच गया। कई ने तो आनन फानन में ही बच्चों को घर भेज कर शटर गिरा दिए।

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 12 जनवरी तक हर प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद कई स्कूल और संस्थान सरकार के आदेशों और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। इनको लेकर प्रशासन को भी सूचनाएं मिल रही थी। इस पर गुरुवार को एसडीएम जयवीर यादव हरकत में आए और छापेमारी की।

एसडीएम ने हिसार रोड सहित क्षेत्र के कई इंस्टीट्यूट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आईसीएस सहित कई इंस्टिट्यूट में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग क्लास लगी हुई मिली। यादव ने इनके संचालक को लताड लगाई। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि सरकार के आदेशों का दृढ़ता से पालन किया जाए।

एसडीएम के निरीक्षण में खुले मिले विभिन्न इंस्टीट्यूट पर प्रशासन की ओर से जुर्माना भी किया गया। सबसे ज्यादा आईसीएस इंस्टीट्यूट पर 5 हजार का जुर्माना लगाया। कई इंस्टिट्यूट संचालक तो इस दौरान अपने संस्थानों को खुला छोड़ कर खुले छोड़ संचालक खिसक गए। इनके खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करेगा।

बता दें कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह सिरसा में भी कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल आना शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही यहां कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। इनमें 4 सिरसा शहर से, कालांवाली से 2, ओढ़ा, रानियां और चौटाला ब्लॉक से एक एक संक्रमित मिला है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नए केस मिलने से सतर्क हो गया है।