Ruckus in Punjab Congress over CM face
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

सीएम चेहरे को लेकर पंजाब कांग्रेस में घमासान, देखें क्या उठ रहीं मांगे

CM-Charanjeet-Channi

Ruckus in Punjab Congress over CM face

बह्ममोहिंदरा समेत चार मंत्री आए चन्नी के समर्थन में 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने से पहले ही जहां सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। वहीं अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निकट संबंधियों पर ईडी के छापेमारी के बाद जहां पर खुलकर कांग्रेस आलाकमान भी सीएम चन्नी के समर्थन में कूद पड़ी है। वहीं दूसरी ओर पार्टी में सीएम चेहरे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। हालांकि सीएम चन्नी बार-बार कह चुके हैं कि वह अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं मानकर चल हैं, वे खुद को केवल मात्र एक पार्टी का सिपाही मानकर काम कर रहे हैं। 

बुधवार को सीएम चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, आप पर खुलकर आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदारों पर ईडी के छापे एक साजिश के तहत मारे गए हैं। इसके तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने चंडीगढ़ पहुंचकर खुलकर मुख्यमंत्री चन्नी के समर्थन में कॉन्फ्रेंस कर बोलते हुए कहा कि यह सब बीजेपी की एक चाल है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। 

इधर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मच चुका है। बुधवार को खुलकर वरिष्ठ मंत्री बह्ममोहिंदरा  समेत चार मंत्रियों ने आलाकमान से आग्रह किया है कि वे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे, जबकि आप पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। इन मंत्रियों ने आलाकमान से विनती की है कि इन हालातों में सीएम के चेहरे का ऐलान करना बहुत जरूरी है। दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू काफी दिनों से अपने आप को सीएम कैंडिडेट मानकर चल रहे हैं। अब यह देखना है कि हाईकमान सीएम चेहरा घोषित करेगी या नहीं।