रुचि कालड़ा पंजाब के राज्यपाल की होंगी प्रैस सचिव
रुचि कालड़ा पंजाब के राज्यपाल की होंगी प्रैस सचिव
चंडीगढ़, 18 नवंबर (साजन शर्मा)
निदेशालय सूचना एवं लोक संपर्क, पंजाब की सबसे सीनियर सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी रुचि कालड़ा को पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित और प्रशासक यू.टी. चण्डीगढ़ के साथ सूचना अधिकारी (आई.ओ.) मीडिया (जिसको प्रैस सचिव के तौर पर जाना जाता है) नियुक्त किया गया है।
दो दशकों से अधिक समय की सेवाओं के साथ श्रीमती कालड़ा के पास फील्ड के साथ-साथ मुख्यालय में काम करने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने विभिन्न राज्य स्तरीय समारोहों में हमेशा सक्रियता और निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभाई है और इस महिला अधिकारी को एक बढ़िया प्रवक्ता के तौर पर भी जाना जाता है।
अंग्रेज़ी में मास्टर डिग्री और मार्किटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा सहित महिला अधिकारी अंग्रेज़ी, हिंदी और पंजाबी में पूरी तरह निपुण है। बड़े स्तर के समारोहों को शानदार ढंग से संचालित करने के लिए श्रोताओं द्वारा हमेशा उनकी प्रशंसा की जाती है।
अपने जन्म स्थान गुरू की नगरी अमृतसर से सिटी ब्यूटीफुल चण्डीगढ़ तक का लंबा और चुनौतीपूर्ण सफ़र तय करने के बाद, मधुरभाषी , ज़मीन के साथ जुड़ी इस अधिकारी से पंजाब राज भवन में इमानदारी और दृढ़ता के साथ अपनी सेवाएं निभाकर अपनी एक विलक्षण पहचान बनाने की आशा है।