चंडीगढ़ के रिजल्ट को लेकर रॉकी मित्तल का बड़ा बयान
चंडीगढ़ के रिजल्ट को लेकर रॉकी मित्तल का बड़ा बयान
भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी जारी रही तो चंडीगढ़ जैसे परिणाम आएंगे आगामी चुनावों में रॉकी मित्तल
रतिया / फतेहाबाद 27 दिसंबर चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी द्वारा बढ़त हासिल करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां जारी प्रेस बयान में मोदी भगत रॉकी मित्तल ने कहा कि अगर भाजपा हाईकमान द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी ऐसे ही की जाती रही तो इस तरह के परिणाम आने वाले आगामी चुनावों में भी भाजपा को देखने पड़ सकते हैं इसलिए भाजपा पार्टी को अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी बंद करनी पड़ेगी। रॉकी मित्तल ने प्रेस बयान में कहा कि भाजपा यदि अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को अच्छे दिन लाने की जगह जेलों में डालेगी तो रिजल्ट ऐसे ही आएंगे । आज आम कार्यकर्ता भी समझता है जब रॉकी मित्तल जैसे 10 साल तक काम करने वाले पूरे देश में प्रचार करने वाले को झूठे केस में जेल में डाला जा सकता है तो आम कार्यकर्ता कि कौन सुनेगा । उन्होंने कहा कि मुझे हरियाणा में जात पात के नाम पर टॉर्चर किया गया झूठे मुकदमे किए गए ईमानदारी से काम करने का मुझे यह इनाम मिला क्या मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि मैंने पंद्रह सौ करोड़ रुपए का हिसाब मांगा मैंने जात पात को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया सीएम हाउस के जिन भ्रष्ट आदमियों के मैंने नाम लिए थे अब तो विपक्ष भी बार-बार चिल्ला के बोल रहा है कि वह नौकरियां बेचते हैं अब तो मोदी जी को सोचना पड़ेगा और फैसला लेना पड़ेगा कि हरियाणा में अगली बार भाजपा लानी है तो यह सीएम हाउस का सारा सिस्टम चेंज करना पड़ेगा वरना जो हालात चंडीगढ़ का हुआ है आने वाले वक्त में हरियाणा का इससे भी बुरा हाल हो सकता है। कार्यकर्ता एक समंदर की तरह है नेता एक कश्ती की तरह है कश्ती कभी भी डूब सकती है कार्यकर्ता कभी नहीं रॉकी मित्तल को जेल में डालने से क्या सोचा था कि रॉकी मित्तल डर जाएगा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएगा डर जाएगा भाईचारे की बात नहीं करेगा यह आपकी गलतफहमी थी हम मरते दम तक हरियाणा के हितों की आवाज उठाते रहेंगे।