कालका के बड़ा गांव में लूट, दर्जन भर युवकों ने हॉकी डंडों से हमला कर सोने की चैन व कैश लूटा
Robbery in Bada village of Kalka
Robbery in Bada village of Kalka:पंचकूला। कालका में एक युवक पर बेस बाल के डंडो से हमला कर उससे एक लाख से ज्यादा नकदी व सोने की चैन लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिये बयान में टागरा निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि वह गत दिवस कालका के टिपरा में क्रेशर की पेमेंट लेने गया था। उसके बाद वह क्रेशर पर गया जहाँ उसका मालिक नही था।
उसने बताया कि वह एक लाख रुपये की क्रेशर पेमेंट लेकर क्रेशर गया था। वही 14 सौ रुपए उसकी जेब में उसके अपने पड़े थे। जैसे ही वह खेड़ा वादी पॉइंट पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया वह लोग उससे क्रेशर की पेमेंट जो कि एक लाख रुपये की थी और उसकी अपनी जेब में 14 सौ रुपये थे लेकर और उसके गले की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को पंचकूला के अस्पताल से रुक्का मिला है जिसके बाद घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।