पंजाब में लूट की बड़ी वारदात के बीच खून-खराबा, मुथूट गोल्ड लोन कंपनी में घुसे थे हथियारबंद लुटेरे
Robbers in Muthoot Gold Loan Company Ludhiana
पंजाब में शनिवार को लूट की एक बड़ी वारदात टल गई लेकिन बताया जा रहा है कि इस बीच खून-खराबा जरूर हुआ| मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में सुंदर नगर स्थित मुथूट गोल्ड लोन कंपनी की एक ब्रांच में करीब तीन लुटेरे अचानक घुस आये और लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा| लुटेरे हथियारबंद थे और इस बीच उन्होंने ब्रांच के मैनेजर पर गोली भी चला दी, जो कि मैनेजर को लग गई|
इधर, लुटेरों के गोली चलाने और मैनेजर को लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और बताया जाता है कि इस दौरान ब्रांच की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने भी अपनी गन से जबाबी फायरिंग कर डाली, जहां गार्ड की जबाबी फायरिंग में एक लुटेरा मारा गया है| वहीं, बाकि के दो लुटेरे मौके से भाग निकलने में कामयाब बताये जा रहे हैं|
पुलिस मौके पर पहुंची ....
इस पूरी वारदात को लेकर सूचना जब स्थानीय पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस टीम तत्काल मौक पर आई और पूरी वारदात का जायजा लिया| फिलहाल, बताया जा रहा है कि मृत लुटेरे की लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| पुलिस ने बाकि फरार लुटेरों की भी तलाश शुरू कर दी है| इधर, इसके साथ ही मैनेजर का इलाज किया गया है| गनीमत रही कि मैनेजर के बांह पर गोली लगी|