सीएम सिटी खरड़ में रोडवेज कर्मी उतरे सड़कों पर कई राज्यों के लोग आए दिक्कत
सीएम सिटी खरड़ में रोडवेज कर्मी उतरे सड़कों पर कई राज्यों के लोग आए दिक्कत
सुबह से शुरू हो गया था संघर्ष, लोगो ंको पूरा दिन उठानी पड़ी परेशानी
मोहाली। खरड़ बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज, पनबस तथा पीआरटीसी कांन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन द्वारा आज अपनी मांगो को लेकर खरड़ चण्डीगढ़ रोड़ जाम कर देने के कारण खरड़ से मोहाली जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस द्वारा भी जाम खुलवाने की बजाये इसमें और इजाफा करते हुए एयरपोर्ट रोड़ से टीडीआई को जाने वाले वाली ट्रैफिक लाईटों से पहले ही चीमा बायलर के पास सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया। जिस कारण टीडीआई तथा इसके साथ लगती कालोनियों में रहने वाले लोगों को बुरी तरह परेशान होना पड़ा और वहां लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस द्वारा ट्रैफिक को श्मशानघाट की ओर जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दिया गया परंतु लोग लंबा जाम होने के कारण सड़कों पर परेशान होते रहे। इस दौरान टीडीआई, शिवालिक सिटी, एसबीपी ओम तथा निज्जर रोड़ पर बनीं अन्य कालोनियों के निवासियों, जिन्हें हाईवे तक जाने की जरूरत नही पड़ती है, को ाी पुलिस द्वारा आगे नही जाने दिया गया और लंबे समय तक रोक कर रखा गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों अपने जान पहचान वाले कुछ वाहनों को निकाला गया जिसका लोगो द्वारा भारी विरोध किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा वहां खड़े वाहनों को शमशानघाट की ओर जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दिया गया। करीब 11 घंटे तक प्रदर्शन चल। वहीं, यूनियन के जनरल सचिव बलजीत सिंह गिल ने बताया कि यूनियन नेताओं की पैनल मीटिंग पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा बडिंग के साथ चण्डीगढ़ में हुई है । जिसमें उन्होनें यूनियन के नेताओं को फाईल दिखाते हुये कहा कि रोष धरना समाप्त कर दो, आपकी फाईल पर कल तक मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर करवा दिए जाएंगे।। इस पर यूनियन के नेताओं ने विचार विमर्श करके रोष धरना समाप्त कर दिया।