गीता जयंती महोत्सव के प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों से की समीक्षा बैठक
गीता जयंती महोत्सव के प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों से क
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों से की समीक्षा बैठक
-महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी में श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं के साथ साथ देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास की दिखेगी झलक-डॉ. अमित अग्रवाल
-गीता जयंती महोत्सव के दौरान सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चौंक पर तीन दिन चलेगा रिकार्डिड मंत्रोच्चारण-उपायुक्त महावीर कौशिक
- रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजा गीता चौंक होगा विशेष आकर्षण का केन्द्र-उपायुक्त
पंचकूला, 7 दिसंबर- मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने 12 से 14 दिसंबर तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के प्रबंधों को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के उपायुक्तों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में गीता सेमीनार, गीता हवन और पाठ, स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं, गीता पर आधारित प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, श्रीमद्भाग्वदगीता, महाभारत और भगवान श्री कृष्ण के बहुमुखी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 दिसंबर को प्रातः 11.45 बजे हर जिला के 50 स्कूलों से 50-50 विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से ग्लोबल चांटिंग में भाग लेंगे। इस प्रकार हर जिला से 2500 बच्चे ऑनलाइन माध्यम से गीता मंत्रोच्चारण में शािमल होंगे। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भगवदगीता तथा विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले वीर जवानों के जीवन तथा 1966 के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति है और गीता जयंती के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि पहले गीता जयंती केवल कुरूक्षेत्र में ही आयोजित की जाती थी परंतु 2016 के बाद इसका स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय स्तर का किया गया और साथ ही इसे जिला स्तर पर भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिये गए गीता के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण गीता जयंती महोत्सव आयोजित नहीं किया जा सका था लेकिन इस वर्ष उस कमी की भरपाई करते हएु इसे और अधिक भव्य तरीके से मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में स्थानीय सामाजिक/धार्मिक समुदायों को भी शामिल करें और उन्हें अपने स्तर पर गीता जयंती से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोग हमारी प्राचीन संस्कृति से परिचित होकर उससे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में स्थानीय नायकों से संबंधित चित्रों को भी शामिल किया जाये। इसके साथ-साथ गीता पर आधारित सम्मेलन में स्थानीय हिन्दी व संस्कृत के विद्यानों को आमंत्रित किया जाये।
पंचकूला में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक
बैठक में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के सफल आयोजन के लिए मे सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं ।पंचकूला की एसडीएम श्रीमती ऋचा राठी को महोत्सव का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान पहले से तय गतिविधियों के अलावा पंचकूला के सेक्टर 5, 6, 7 व 8 के मध्य स्थापित गीता चौंक पर 12 से 14 दिसंबर तक लगातार रिकार्डिड गीता मंत्रोच्चारण होगा तथा चौंक को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ भव्य रूप से सजाया जायेगा जो कि महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।