जींद जिला में हुए विकास कार्यो पर रिपोर्ट जारी
BREAKING
''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

जींद जिला में हुए विकास कार्यो पर रिपोर्ट जारी

जींद जिला में हुए विकास कार्यो पर रिपोर्ट जारी

जींद जिला में हुए विकास कार्यो पर रिपोर्ट जारी

चंडीगढ़, 20 दिसम्बर। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि जींद में जिला योजना, स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 659.98 लाख रुपये और वर्ष 2021-22 के दौरान 147.83 लाख रुपये का व्यय किया गया है। यह जानकारी अनूप धानक ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा द्वारा जींद जिले में डी-प्लान के तहत सरकार द्वारा व्यय की गई राशि के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी। 
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए विस्तृत कार्यान्वयन दिशानिर्देश अप्रैल, 2010 में तैयार किए गए थे और मई, 2016 में इसे और संशोधित किया गया था। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में अनूप धानक ने बताया कि जिला योजना, स्कीम के तहत धनराशि का वितरण जनगणना-2011 के अनुसार जिले की जनसंख्या के अनुपात में किया जाता है। इसके अलावा, जिले के भीतर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी संबंधित आबादी के अनुपात में धन वितरित किया जाता है। जींद जिले में भी इसी मापदंड के अनुसार धनराशि का वितरण किया गया है।