Repo rate and Reverse repo rate unchanged

RBI की बैठक और यह बड़ा फैसला, लोन और EMI को लेकर ऐसी खबर

Repo rate and Reverse repo rate unchanged

Repo rate and Reverse repo rate unchanged

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद बुधवार को एक बार फिर राहत भरा ऐलान किया| गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया गया है| जहां रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा| आपको बता दें कि, इसी तरह पिछली कई बैठकों से रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है| इसके पहले जब रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव हुआ था तो इसमें कटौती की गई थी| 

बतादें कि, रेपो रेट में कोई बदलाव न होने से आपके द्वारा लिए गए लोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा| EMI में बढ़ोत्तरी नहीं होगी| इसलिए जहां रेपो रेट न घटने से अगर और राहत नहीं मिली है तो रेपो रेट न बढ़ने से टेंशन भी और नहीं बढ़ी है| आपको बतादें कि, जहां रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% और रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा, वहीं मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF)रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% रहेगा|