'जब BJP वाले वोट मांगने आएं तो याद रखना...' : UP में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर बोले राहुल गांधी
'जब BJP वाले वोट मांगने आएं तो याद रखना...' : UP में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर बोले राहुल ग
लखनऊ। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में संशोधन करने की मांग को लेकर लखनऊ में आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर शनिवार को पुलिस के लाठीचार्ज का मामला काफी गरमा गया है। इस प्रकरण पर सरकार की निंदा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का भी साथ मिल गया है।
लखनऊ में शिक्षक भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर शनिवार रात को बर्बर लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष केरल के वलसाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, रोजगार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दीं। जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना।
पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, यह सभी बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता।आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया है, यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दु:खद व निन्दनीय। बसपा की यह मांग है कि सरकार इनकी जायज मांग पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को लाठी चार्ज का वीडियो साझा करते हुए सरकार की निंदा की थी। सपा मुखिया ने पुलिस के लाठीचार्ज के इस वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया- भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके 'विश्वगुरु' बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने भी इस प्रकरण पर ट्वीट किया- साहब बात तो नौकरी की हुई थी, लाठियों क्यों मार रहे हो। देश के भविष्य इन बच्चों को बूट वाले जूते से मारा जा रहा है, अत्यंत शर्मनाक व निन्दनीय है।