E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 8.43 करोड़ के पार, 80 फीसदी रजिस्ट्रेशन केवल कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से
E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 8.43 करोड़ के पार, 80 फीसदी रजिस्ट्रेशन केवल कॉमन सर्विस सेंटर की मदद
नई दिल्ली। देश भर में चार लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटरों के जरिए, पिछले तीन महीने में 80 फीसद से भी ज्यादा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने, ई-श्रम पोर्टल के के तहत अपना नामांकन दर्ज कराया है। CSCs सेंटर्स जो कि डिजिटल सेवाओं के वितरण के लिए एक्सेस पॉइंट के रूप में कार्य करते हैं, उन्होंने ई-श्रम पोर्टल के संचालन के पिछले तीन महीनों में अब तक 80 फीसद से अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दर्ज किया है। ई-श्रम पोर्टल पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पोर्टल पर अब तक 8.43 करोड़ अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है, जिनमें से 6.77 करोड़ यानी कि 80.24 फीसद श्रमिकों ने CSCs के जरिए अपना नामांकन किया है। आंकड़ों के मुताबिक, 1.65 करोड़ यानी कि 19.66 फीसद अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों ने स्वयं से ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। वहीं, राज्य सेवा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले ऐसे श्रमिकों का अनुपात सिर्फ 0.1 फीसद है।
CSC SPV के प्रबंध निदेशक डॉ दिनेश त्यागी ने इस मामले पर बयान देते हुए यह कहा कि, "ई-श्रम पंजीकरण के लिए पात्र श्रमिकों को जुटाने और योजना के लाभ समझाने के साथ पंजीकरण करने में उनको तकनीकी सहायता देने की आवश्यकता है। CSC VLE (ग्राम-स्तरीय उद्यमी) स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने के नाते, समुदाय में विश्वसनीयता रखने और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सहित कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे को रखते हुए, इस अनूठी पहल में सरकार का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा CSC सेंटर्स इसके लिए शिविर आयोजित करने में राज्य सरकारों का समर्थन भी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि, CSC सेंटर्स श्रम कल्याण केंद्र बनें और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत हर श्रमिक को उनका उचित लाभ दिलाने में मदद करें।"
ई-श्रम पोर्टल को देश में असंगठित कामगारों का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने में मदद करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल का उद्देश्य देश में 38 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना है।