सीईएन 01/2019-एनटीपीसी कोटियों की भर्ती की स्थिति
सीईएन 01/2019-एनटीपीसी कोटियों की भर्ती की स्थिति
दिनांक 28.02.2019 को 35,281 एनटीपीसी रिक्तियों के लिए रोज़गार सूचना सीईएन 01/2019 अधिसूचित की गयी थी जिसमें 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे ।
परीक्षा की प्रक्रिया कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों और तत्पश्चात 02 लॉकडाउनों के चलते प्रभावित हुई ।
परीक्षाएं चरणबद्ध रूप से आयोजित की गयीं ।
33 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों, 208 शहरों और 726 केन्द्रों पर 68 दिनों में 133 शिफ्टों में सीबीटी परीक्षा आयोजित की गईं ।
सीबीटी के पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को आन्सर की और उन विकल्पों, जिन्हें उन्होंने चिन्हित किया था, से अवगत करवाया गया । सम्भावित आन्सर की के संबंध में ऑब्जेक्शनों के लिए दिनांक 18.08.2021 से 23.08.2021 तक आब्जेक्शन लिंक उपलब्ध करवाया गया ।
6435 यूनीक प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों से कुल 93,263 ऑब्जेक्शन प्राप्त हुए । इन आब्जेक्शनों को आरआरबी के अध्यक्षों द्वारा जॉंचा जा रहा है ।
सारे ऑब्जेक्शनों की जॉंच के पश्चात 133 शिफ्टों X 100 प्रशनों X 15 विभिन्न भाषाओं= 1,99,500 प्रश्नों की अंतिम उत्तर कुंजी सभी आब्जेक्शनों के परीक्षण के पश्चात तैयार की जायेगी ।
सीबीटी के दूसरे चरण के लिए आवेदकों को बुलाने के लिए फाइनल मैरिट से कट ऑफ तय करने के लिए अंतिम उत्तर कुंजियों का उपयोग किया जायेगा ।
अगले चरण के लिए आवेदकों को बुलाने के लिए मैरिट लिस्ट 15.01.2022 को जारी की जायेगी ।
ईटी आरआरबी के लिए प्रत्येक कोटि में रिक्तियों की संख्या के 20 गुणा अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा ।
परीक्षा की व्यापकता:- संख्या
एनटीपीसी 1.26 करोड़
एसएससी 70 लाख
यूपीएससी 9 से 11 लाख
कैट (सी.ए.टी.) 2.5 लाख
चाइना कॉलेज परीक्षा 1 करोड़
बैंकिंग रिक्तियों के आधार पर 10 से 20 लाख
भाषा- 15 भाषाओं में परीक्षा
परीक्षा आयोजित करने की चुनौतियां- कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु परीक्षा केन्द्रों की क्षमता का केवल 50% ही इस्तेमाल में लाया गया ।
सीईएन आरआरसी-01/2019-लेवल-1 की भर्ती की स्थिति
भारतीय रेल के सभी ज़ोनल रेलों/उत्पादन कारखानों की 1,03,769 लेवल-1 रिक्तियों के लिए दिनांक 23.02.2019 को केंद्रीय रोज़गार सूचना सीईएन आरआरसी-01/2019 के द्वारा अधिसूचना जारी की गयी थी
इसमें 1,15,67,284 आवेदन प्राप्त हुए थे ।
ऑनलाइन आवेदनों की ओपनिंग तिथि 12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल,2019 थी
ऑनलाइन और अन्य भुगतान-26.04.2019 तक मान्य था
5.48,829 आवेदन निरस्त हुए
अगस्त, 2019 तक प्रतिवेदन भेज सकते थे । इसमें 1,61,435 प्रतिवेदन प्राप्त हुए ।
44,422 उपयुक्त पाए गए
बहुत से ऐसे प्रतिवेदन प्राप्त हो रहे थे जिनमें अभ्यर्थियों ने सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए एक और अवसर देने का अनुरोध किया था ।
इसके लिए उन्होंने विभिन्न केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरणों और न्यायालयों में याचिकाएं भी दायर कीं ।
अगस्त में न्यायालय के निर्णय के बाद रेलवे ने त्रुटिपूर्ण हस्ताक्षर और फोटो को ठीक करने के लिए एक और अवसर देने का निर्णय लिया ।
गलत फोटो और/अथवा गलत हस्ताक्षर के कारण निरस्त किए गए बहुत से आवेदकों को एक और अवसर दिया जा रहा है ।
दिनांक 26.11.2021 को रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया कि ऐसे अभ्यर्थियों को एक अवसर और दिया जायेगा ।
इसके लिए आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर दिनांक 15.12.2021 से पहले यह लिंक उपलब्ध कराया जायेगा ।