CDS बिपिन रावत की मौत पर सरहद पार से आई प्रतिक्रिया, जानिए PAK आर्मी ने ट्वीट कर क्या कहा
BREAKING

CDS बिपिन रावत की मौत पर सरहद पार से आई प्रतिक्रिया, जानिए PAK आर्मी ने ट्वीट कर क्या कहा

CDS बिपिन रावत की मौत पर सरहद पार से आई प्रतिक्रिया

CDS बिपिन रावत की मौत पर सरहद पार से आई प्रतिक्रिया, जानिए PAK आर्मी ने ट्वीट कर क्या कहा

नई दिल्ली: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारत के कई वीर जवानों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने के बाद पूरी दुनिया सदमे मे है और दुनियभर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत पर दुनिया भर से शोक संवेदनाएं उमड़ पड़ीं। सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई जब दक्षिणी राज्य के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अमेरिका ने जताया शोक

सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु की आधिकारिक जानकारी सामने आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ट्वीट कर शोक जताया है। एंटनी ब्लिंकन ने अपने ट्वीट में कहा कि, ''आज की दुखद दुर्घटना में मारे गए भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहयोगियों की मृत्यु पर मेरी गहरी संवेदना। हम जनरल रावत को एक असाधारण नेता के रूप में याद करेंगे जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों में योगदान दिया''।

वहीं, एक बयान में, भारत में अमेरिकी दूत ने जनरल रावत को "संयुक्त राज्य का मजबूत दोस्त और भागीदार" कहा और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। अमेरिकी दूत ने कहा कि, ''अमेरिकी दूतावास रावत परिवार और तमिलनाडु में दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में, जनरल रावत ने भारतीय सेना में परिवर्तन की एक ऐतिहासिक अवधि का नेतृत्व किया। वह अमेरिकी सेना के साथ भारत के रक्षा सहयोग के एक बड़े विस्तार की देखरेख करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के एक मजबूत दोस्त और भागीदार थे''।

रूस ने जताई संवेदना

भारत में रूसी दूत निकोले कुदाशेव ने कहा कि वह संकट के इस समय में भारत के दुख के साथ दुखी हैं। रूसी दूत कुदाशेव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ''आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन के बारे में गहरा दुख हुआ। भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है''। रूसी दूत ने ट्वीट में कहा कि, ''रूस ने एक बहुत करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने हमारी द्विपक्षीय विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। हम शोक की इस घड़ी में भारत के साथ हैं। अलविदा दोस्त! अलविदा, कमांडर!''

ब्रिटेन-जापान ने जताया शोक

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स डब्ल्यू एलिस ने कहा कि, ''रावत एक बुद्धिमान व्यक्ति, एक बहादुर सैनिक और एक पॉयोनीयर थे। हम उनकी और उनकी पत्नी की मौत और इस भयानक दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों पर शोक व्यक्त करते हैं''। वहीं, जापानी दूत सतोशी सुजुकी ने कहा कि उन्हें इस खबर से गहरा दुख हुआ है। सुजुकी ने ट्वीट में कहा कि, ''तमिलनाडु के सुलूर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, उनकी पत्नी और 11 सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन से गहरा दुख हुआ। मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं"।

दुख की घड़ी में इजरायल का साथ

जनरल रावत की मौत की खबर के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट, पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु, कई देशों में स्थिति इजरायली दूतावास ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है और जनरल रावत का महान नेता बताया है। इजरायल के पूर्व प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ''मुझे उस घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और तमिलनाडु में 11 अन्य जवानों की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले''।

पाकिस्तानी सेना का रिएक्शन

जनरल रावत की मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी है। पाकिस्तानी सेना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ''जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ) भारत में हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान मारे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों को दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त करता है।''। सिर्फ पाकिस्तानी सेना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई जर्नलिस्ट और कई पाकिस्तानियों ने भी जनरल बिपिन रावत और अन्य जवानों की मौत पर दुख का इजहार किया है।

कई बड़े ऑपरेशन को दिया था अंजाम

आपको बता दें कि, पिछले 40 सालों से ज्यादा वक्त से जनरल बिपिन रावत देश की सेवा कर रहे थे और पिछले चार दशक के दौरान उन्होंने कई बड़े ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके थे। खासकर डजनरल रावत ने पूर्वोत्तर में आतंकवाद को खात्मा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साल 2015 में जब मणिपुर में आतंकियों ने हमला किया था और भारत के 18 जवान शहीद हो गये थे, उसके बाद जनरल रावत के नेतृत्व में ही 21 पैरा कमांडो ने सीमा पाक म्यांमार में जाकर आतंकी संगछन एनएससीएन-के के कई आतंकियों को मार गिराया था। उस वक्त 21 पैरा थर्ड कॉर्प्स के ही अधीन थी और इसके कमांडर बिपिन रावत ही थे। इसके अलावा 29 सितंबर 2016 को जनरल रावत के नेतृत्व में ही भारतीय सैनिकों ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

यूएस फोर्स ने किया नमन

यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने सीडीएस बिपिन रावत और 12 अन्य जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने कहा, "मेरे दोस्त भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के दुखद निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है।" उन्होंने कहा कि, ''जनरल रावत एक महान दोस्त थे, जिन्होंने शांति और सुरक्षा को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनरल रावत ने भारत-अमेरिका की दोस्ती को बनाने और आगे बढ़ाने में जो भूमिका निभाई है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। हमारी संवेदनाएं जनरल रावत के परिवार और भारतीय सेना के साथ है''



Loading...