अनिल जैन रतिया हनुमान मित्तल भट्टू कला जैन एकता मंच प्रधान नियुक्त
अनिल जैन रतिया हनुमान मित्तल भट्टू कला जैन एकता मंच प्रधान नियुक्त
रतिया 27 अक्टूबर
जैन समाज की प्रमुख संस्था जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन के निर्देशों पर एकता मंच के जिला प्रधान राजेंद्र मित्तल जैन ने अनिल जैन को रतिया मंडल व हनुमान मित्तल जैन को भट्टू कलां मंडल जैन एकता मंच का मंडल प्रधान नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन व जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल जैन ने विश्वास जताया की अनिल जैन व हनुमान मित्तल जैन की नियुक्ति से जैन एकता मंच समाजसेवा के कार्यों में निश्चित ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। जिला प्रधान राजेंद्र मित्तल जैन ने बताया कि नागपुर व हांसपुर मंडल के सदस्यों को रतिया मंडल के साथ ही जोड़ दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भी भाग लेंगे और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे । अनिल जैन व हनुमान जैन ने अपनी नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन व जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल जैन का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वह पूरी तन्मयता से समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।