बरेली में कोचिंग से लौट रही किशोरी को मेडिकल शॉप में बंधक बनाकर रेप, डेढ़ घंटे शटर पीटते रहे लोग, तीन घंटे बाद खुला

बरेली में कोचिंग से लौट रही किशोरी को मेडिकल शॉप में बंधक बनाकर रेप, डेढ़ घंटे शटर पीटते रहे लोग, तीन घंटे बाद खुला

बरेली में कोचिंग से लौट रही किशोरी को मेडिकल शॉप में बंधक बनाकर रेप

बरेली में कोचिंग से लौट रही किशोरी को मेडिकल शॉप में बंधक बनाकर रेप, डेढ़ घंटे शटर पीटते रहे लोग, ती

बरेली। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने ही किशोरी को प्रेम-जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इसी के बाद मंगलवार को तय रणनीति के तहत आरोपित ने किशोरी को जबरन अपने मेडिकल स्टोर में खींच लिया। दुकान का शटर गिराकर दुष्कर्म किया। भनक लगने पर स्वजन घंटों शटर खटखटाते रहे। करीब एक घंटे बाद आरोपित ने शटर खोले। बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के नाबालिग बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

बारादरी क्षेत्र के रहने वाले जरी कारोबारी ने बताया कि 13 वर्षीय बेटी कक्षा छह की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक, इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के 17 वर्षीय बेटे ने कुछ समय पूर्व उसे कोचिंग पढ़ाई थी। आरोप है कि इसी दौरान प्रेम-प्रसंग हुआ। मंगलवार को आरोपित के पिता कही गए हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे किशोरी कोचिंग गई हुई थी। वहां से वापस आते समय अपने मेडिकल पर मौजूद आरोपित ने छात्रा को आवाज देकर बुलाया।

छात्रा के पिता का आरोप है कि बेटी के मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही उसे आरोपित ने नशे का इंजेक्शन लगा दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। काफी देर तक छात्रा के न आने पर स्वजन को शक हुआ। इधर, मेडिकल स्टोर का शटर भी बंद था। लिहाजा, मेडिकल स्टोर का शटर खटखटाया गया। पुलिस बुलाई गई। करीब एक घंटे बाद काफी दबाव के बाद आरोपित ने शटर खोला। स्वजन के होश उड़ गए। हंगामा शुरू हो गया। बारादरी पुलिस ने छात्रा को तुरंत ही मेडिकल के लिए भेज दिया। इधर, स्वजन की तहरीर पर नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपित व उसके छोटे भाई से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

छात्रा के स्वजन ने आरोपित के स्वजन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है लेकिन, बदनामी के डर के चलते उसकी शिकायत नहीं की गई। इससे आरोपित का दुस्साहस बढ़ गया और उसने वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने पुलिस को रो-रोकर आपबीती सुनाई।

मामले में छात्रा के स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। छात्रा का मेडिकल भी कराया जा रहा है। - नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी थाना