गांव रतवाडा के गुरुद्वारा साहिब में रण्जीत गिल ने मत्था टेका तथा गरीब परिवारों को बांटी सिलाई मशीने ।
गांव रतवाडा के गुरुद्वारा साहिब में रण्जीत गिल ने मत्था टेका तथा गरीब परिवारों को बांटी सिलाई मशीने
मलिक संजीव न्यू चण्डीगढ
न्यू चण्डीगढ के गांव मुल्लांपुर के पास गांव रतवाडा में ऐक जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे रणजीत सिंह गिल उम्मीदवार अकाली-बसपा गठबंधन विधानसभा क्षेत्र खरड़ ने विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न गांवों के अपने दौरे के दौरान गांव रतवाडा के गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर राणा गिल ने अपनी अच्छी कमाई से गरीब परिवारों की लड़कियों को सिलाई मशीने भेंट स्वरूप देते हुऐ उन्होंने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना चाहिए दुसरों पर कभी भी र्निभर नही रहना चाहिये और आप अपने आत्मविश्वास से ही हर मंजिल को हासिल कर सकते हो । गांव रतवाडा के वासीयो द्वारा गिल के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है । इस मौके पर युवा अकाली नेता रविंदर सिंह खेरा, सतवीर सिंह सत्ती उपाध्यक्ष युवा अकाली दल, सरपंच लग्गी मावी वरिष्ठ अकाली नेता सरपंच अमनदीप सिंह, पंच स्वर्ण सिंह, पंच बिक्कर सिंह, पंच दलजिंदर सिंह, जोगा सिंह, गुरदीप सिंह, रोडा सिंह गुरमीत सिंह, अमरजीत कौर, मनीषा देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे । जिन्होने गिल को विश्वास दिलाया कि आपकी इस खरड क्षेत्र से विधायक के रूप में जीत निश्चित है तथा पंजाब में इस बार बदलाव को देखते हुऐ अकाली-बसपा गठबंधन की ही सरकार बनेगी तथा सुखबीर सिंह बादल मुख्य मंत्री बनेंगे ।