रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- यासिर शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम किया
रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- यासिर शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम किया
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से स्पिनर यासिर शाह इन दिनों बेहद शर्मनाक वजह से चर्चा में हैं। इस खिलाड़ी पर 14 साल की लड़की के परिवार के लोगों के द्वारा एफआइआर दर्ज कराई गई है। दुष्कर्म करने वाले दोस्त की मदद करने के लिए यासिर का नाम सामने आया है। इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी बयान आया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बुधवार को कहा कि टेस्ट लेग स्पिनर यासिर शाह से जुड़े प्रकरण के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का नाम बदनाम हुआ है। दो दिन पहले इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में एक युगल ने एफआइआर दर्ज कराई जिसमें यासिर शाह का भी नाम है। युगल ने आरोप लगाया कि इस क्रिकेटर ने अपने मित्र की मदद की जबकि उसे पता था कि उसने उनकी 14 साल की भतीजी से दुष्कर्म किया है और उसका वीडियो बनाया है।
रमीज ने कहा, 'इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं है कि यासिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है और हम इन खिलाडि़यों को प्रशिक्षित और शिक्षित करते हैं कि उनकी भूमिका खेल के दूत की है और उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें किसके साथ और कब कैसा व्यवहार करना चाहिए।'
एफआइआर में लिखा गया है कि जब पति-पत्नी मदद के लिए यासिर के पास गए तो उसने हंसकर उन्हें भगा दिया, पूरी घटना का मजाक बनाया, उन्हें और उनकी भतीजी को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उन्हें अदालत में घसीटेगा। यासिर और उसका दोस्त फरहान गायब हैं और इस मामले में पुलिस अब भी उनकी तलाश कर रही है।