BJP कार्यकर्ताओं की हत्या "अपराध" नहीं... प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत का बड़ा बयान
Rakesh Tikait statement on BJP workers
Rakesh Tikait statement on BJP workers : तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में किसान नेता राकेश टिकैत ही हैं| अब वैसे तो टिकैत के समय-समय पर कई बड़े बयान सामने आते ही रहते हैं लेकिन शनिवार को लखीमपुर खीरी हिंसा पर टिकैत द्वारा दिया गया बयान बेहद चर्चा में आ गया है|
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा में जहां 4 किसानों और एक पत्रकार ने अपनी जान गंवाई तो वहीं इस हिंसा में 3 भाजपा कार्यकर्ता भी मारे गए| जहां हिंसा में मारे गए इन्हीं भाजपा कार्यकर्ताओं पर टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या अपराध नहीं| उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को अपराधी नहीं मानते।
टिकैत ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान वे कौन थे जो गाड़ी में थे, जिन्होंने पीछे से गाड़ी चढ़ाकर किसानों को मारा... बाद में फिर उनपर लाठी से जो हमला किया गया, वह एक्शन का रिएक्शन था| कोई योजना नहीं थी। इसे हत्या करना नहीं कह सकते| ये हत्या में नहीं आता| टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या में हम किसी को दोषी नहीं मानते| यह गाड़ी चढ़ाये जाने के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों की सिर्फ प्रतिक्रिया थी|
बतादें कि, बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा पनपी थी और इस हिंसा में आठ लोगों (4 किसान, 3 भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार) की मौत हो गई थी| प्रदर्शनकारी किसानों पर पीछे से बीजेपी के काफिले की गाड़ी चढ़ी, जिसमें 4 किसान मारे गए| जिसके बाद मौके पर स्थिति बिगड़ गई| प्रदर्शनकारी किसानों में भयंकर गुस्से की लहर दौड़ गई और इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने भी बीजेपी के काफिले की गाड़ियां फूंक दी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया| जिसमें तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान चली गई|