देखें, PM मोदी के लिए ये क्या बोल गए राकेश टिकैत?
Rakesh Tikait big statement on PM Modi
तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन जारी है और आंदोलनकारी किसानों का पूरा आक्रोश मोदी सरकार पर बरस रहा है| फिलहाल, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का पीएम मोदी को लेकर एक ताजा बयान सामने आया है, उनके इस बयान में उनकी जुबान फिसलती हुई दिखी है| दरअसल, राकेश टिकैत यूपी के बाराबंकी में मौजूद थे और इस दौरान जब वह मीडिया से मुखातिब हुए तो कहने लगे कि मोदी देश के लिए काला है यानि टिकैत ने पीएम मोदी को देश के लिए काला करार दे दिया।
मीडिया से बातचीत में टिकैत ने कहा कि जहां तीनों कृषि कानून किसानों के लिए काले हैं तो वहीं नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए काला है। मोदी के रहते एक दिन पूरा देश बिक जाएगा| मोदी जितना जल्दी हटे उतनी जल्दी ही देश को राहत मिलेगी| टिकैत ने आगे कहा कि अब तो बिजली भी प्राइवेट करने की तैयारी है और कोयले की कमी दिखाकर ये बिजली प्राइवेट करेंगे और फिर बिजली 15 रूपए यूनिट हो जाएगी|
बतादें कि, हाल ही में टिकैत ने लखीमखीरी हिंसा पर एक बयान दिया था जो कि काफी चर्चा में रहा| टिकैत ने कहा था कि लखीमखीरी हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं को हम हत्या में नहीं गिनते| इससे पहले भी टिकैत के कई बयान सामने आ चुके हैं जो कि काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं|