नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कर्तव्य के प्रति समर्पण तथा ईमानदारी प्रदर्शित की।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कर्तव्य के प्रति समर्पण तथा ईमानदारी प्रदर्शित की।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने  कर्तव्य के प्रति समर्पण तथा ईमानदारी प्रदर्शित की।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कर्तव्य के प्रति समर्पण तथा ईमानदारी प्रदर्

दिनांक 18.12.2021 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 'ऑपरेशन अमानत' के तहत कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय ईमानदारी और समर्पण का परिचय दिया।  ड्यूटी पर आर.पी.एफ. कांस्टेबल श्री सुभाष और सुश्री पारुल को चेकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 22462 (श्री शक्ति एक्सप्रेस) कोच संख्या ए2 में सीट नंबर 31-33 पर एक नीले रंग का बैग मिला, जिसे नई दिल्ली आर.पी.एफ. पोस्ट पर लाया गया। बैग की जांच की गई तो कुछ कपड़े और एक आभूषण का बॉक्स मिला जिसमें सोने का हार था।  कुछ समय बाद एक यात्री श्री अमरजीत, पी.एन.आर. नंबर 2132355770 पोस्ट पर पहुचें और बताया कि उसकी मां ट्रेन नंबर 22462 के कोच ए2 में अपना बैग भूल गई थी |  रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ नई दिल्ली द्वारा उचित सत्यापन के बाद उक्त बैग यात्री को सौंप दिया गया।  यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को धन्यवाद दिया और बताया कि बैग में रखे गहनों की कीमत करीब 2,54,000 रुपये थी |


श्री डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली ने कहा कि उपरोक्त दोनों कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहते हुए सराहनीय कार्य किया है |