नकली घी, पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा
Raid on factory making fake ghee, cheese
Raid on factory making fake ghee, cheese बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में खाद्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने छापा मारकर नकली घी, पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने गुरूवार को बताया कि पुलिस को उतारी थाना क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर में नकली घी पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना बुधवार को पुलिस को मिली थी, जिस पर खाद्य विभाग की टीम को कस्बा उतारी बुलाया गया और देर शाम संयुक्त टीम ने गांव में जाकर एक घर में छापा मारा।
छापे के दौरान वहां घी पनीर और दूध मिला। इन सभी वस्तुओं में फंगस लगा हुआ था, खाद्य विभाग ने सभी सामान को नकली बताया। फैक्ट्री में मौजूद आरोपी दानवीर और उसके पुत्र गौरव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।आरोपी दानवीर और उसके पुत्र गौरव नेबताया कि वह रिफाइंड और यूरिया को मिला कर घी तैयार करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि आरोपी नकली घी और पनीर को बुलंदशहर अलीगढ़ के गांवों में छोटी-छोटी दुकानों पर सस्ते दामों पर सप्लाई करते थे। यह धंधा तीन वर्ष से गांव में चल रहा था। आरोपियों के पास खाद्य-सामग्री बनाने का लाईसेंस भी नहीं मिला है।