सेक्टर 5 में सेवानिवृत्त अधिकारी कल्याण एसोसिएशन पंचकूला की त्रैमासिक बैठक पल्लवी होटल
सेक्टर 5 में सेवानिवृत्त अधिकारी कल्याण एसोसिएशन पंचकूला की त्रैमासिक बैठक पल्लवी होटल
हरियाणा सरकार सेवानिवृत्त अधिकारी कल्याण एसोसिएशन पंचकूला की त्रैमासिक बैठक पल्लवी होटल सेक्टर 5 में श्री रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में लगभग 290 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया| जिसमें एसोसिएशन की लंबित मांगों बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की गयी| तत्पश्चात मनोरंजन का आगाज स्वयं सेवा निवृत्त अधिकारियों द्वारा गजल, कविता, पुराने भजन व फिल्मी गाने सुना कर किया गया | बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी पंचकूला शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग द्वारा एक कविता सुनाई गई| जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया और सभी महिला एवं पुरुष सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया| त्रैमासिक बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला प्रधान व एमिनेंट सिटीजंस सीएम विंडो सदस्य निगरानी समिति पंचकूला केसी भारद्वाज, एचसीएस अधिकारी डीआर कैरो, आर एस मथुरिया, जेपी नांदल, सरदारी लाल, केसी गौतम ,आर एस सैनी, सोमनाथ चूघ,एलएन शर्मा, ऋषि राज, करतार सिंह, मियां सिंह नैन ,आरके घई, रघुवीर शर्मा, डीएन सचदेवा आदि सदस्य उपस्थित रहे|