पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक कराएंगे पुतिन, रूस ने दिए संकेत

पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक कराएंगे पुतिन, रूस ने दिए संकेत

पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक कराएंगे पुतिन

पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक कराएंगे पुतिन, रूस ने दिए संकेत

नई दिल्ली। भारत, रूस और चीन के बीच जल्द ही शिखर सम्मेलन का आयोजन हो सकता है। रूसी समाचार एजेंसी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से ये जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग की लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई है।

रूसी राष्ट्रपति और शी चिनफिंग के बीच हुई आभासी चर्चा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उशाकोव ने यह टिप्पणी की। बता दें कि 6 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद व्लादिमीर पुतिन ने भारत को एक महान शक्ति और एक समय-परीक्षणित मित्र कहा था।

यूरी उशाकोव ने बताया कि रूस, चीन और भारत के बीच शिखर बैठक का निकट भविष्‍य में आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रूस-भारत-चीन (RIC) फार्मेट में सहयोग के विषय पर चर्चा हुई है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी चिनफिंग के बीच 1 घंटे से ज्‍यादा समय तक चली बातचीत में निकट भविष्य में आरआईसी ढांचे के भीतर अगला शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई।

इससे पहले नवंबर में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की एक आभासी बैठक की अध्यक्षता की जिसमें त्रिपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई थी। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने अपने संयुक्त बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले वैश्विक आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने की अपील की थी।