Punjab farzana alam joins capt amarinder singh party
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पंजाब से बड़ी खबर: बढ़ने लगा कैप्टन अमरिंदर का खेमा, पंजाब लोक कांग्रेस में इन दो बड़े नेताओं सहित कई लोग शामिल

Punjab farzana alam joins capt amarinder singh party

Punjab farzana alam joins capt amarinder singh party

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस से सारे रिश्ते तोड़ते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब अपनी नई पार्टी बना ली है| नाम है पंजाब लोक कांग्रेस| बरहाल, अब कैप्टन की इस पार्टी का खेमा भरना और बढ़ना शुरू हो गया है| मंगलवार को पंजाब के दो बड़े नेताओं सहित कई लोग पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हुए| पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं लुधियाना से दो बार सांसद रहे अमरीक सिंह ने जहां पंजाब लोक कांग्रेस को ज्वाइन किया तो वहीं पूर्व अकाली विधायक फरजाना आलम ने भी पंजाब लोक कांग्रेस में एंट्री मार ली| इसके अलावा कैप्टन ने और भी लोगों को खुद पंजाब लोक कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाई|

अमरीक सिंह अमरिंदर सिंह के करीबी ....

कहा जाता है कि अमरीक सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी हैं और अब जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ दिया है तो अमरीक सिंह भी कांग्रेस छोड़ उनके साथ उनकी पार्टी में आ गए हैं| वहीं, बात करें अगर फरजाना आलम की तो वह मलेरकोटला से अकाली दल की विधायक रह चुकी हैं| फरजाना आलम ने 2012 में मालेरकोटला से कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को हराया था। बरहाल, अबजब फरजाना आलम कैप्टन की पार्टी में आ गई हैं तो उन्हें मालेरकोटला से रजिया सुल्ताना के खिलाफ उतारने की तैयारी कैप्टन कर सकते हैं| बतादें कि मालेकोटला मुस्लिम बहुल इलाका है।