पंजाब पोस्टल परिमंडल ने चंडीगढ़ में ‘डाक सेवा पुरस्कार’ का आयोजन किया

पंजाब पोस्टल परिमंडल ने चंडीगढ़ में ‘डाक सेवा पुरस्कार’ का आयोजन किया

पंजाब पोस्टल परिमंडल ने चंडीगढ़ में ‘डाक सेवा पुरस्कार’ का आयोजन किया

पंजाब पोस्टल परिमंडल ने चंडीगढ़ में ‘डाक सेवा पुरस्कार’ का आयोजन किया

चंडीगढ़, भारतीय डाक विभाग ग्राहकों के द्वार तक सभी प्रकार की नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। विभाग देश और उसके नागरिकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद को नियमित रूप से विकसित और अनुकूलित कर रहा है। मुख्य डाक महाध्यक्ष (सीपीएमजी), पंजाब, श्री. वीके गुप्ता ने आज चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
उन्होंने विभाग द्वारा जनता को दी जा रही विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं जैसे कि आधार अपडेशन और नामांकन, सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से उपयोगिता बिल के भुगतान, पैन कार्ड का आवेदन, फास्टैग का रिचार्ज, बीमा प्रीमियम का भुगतान, ऋण की ईएमआई, नया गैस कनेक्शन आदि जैसी विभिन्न सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, ई-चालान, इंतकाल/फर्द दस्तावेज, पासपोर्ट इत्यादि का वितरण स्पीड पोस्ट के माध्यम से किए जाने के बारे में भी बताया।
 

 
श्री वीके गुप्ता, सीपीएमजी, पंजाब पोस्टल परिमंडल (केंद्र), सुश्री मनीषा बंसल बादल, डाक महाध्यक्ष, पंजाब पश्चिम क्षेत्र, सुश्री राधिका धीर, निदेशक डाक सेवा (मुख्यालय), चंडीगढ़ और सुश्री शिल्पी सिन्हा, निदेशक (वित्त) बाल भवन सेक्टर-23, चंडीगढ़ में डाक सेवा पुरस्कार विजेताओं के साथ।
पंजाब पोस्टल परिमंडल द्वारा आज चंडीगढ़ स्थित बाल भवन में सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को ‘डाक सेवा पुरस्कार’ से  सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य डाक महाध्यक्ष, पंजाब परिमंडल ने पुरस्कार देकर विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी और उन्हें  आगे भी अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
 
कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री मनीषा बंसल बादल, डाक महाध्यक्ष, पंजाब पश्चिम क्षेत्र, चण्डीगढ़ के द्वारा स्वागत एवं संबोधन से हुई। सुश्री राधिका धींर, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), पंजाब ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए बताया कि समयबद्ध डाक वितरण को सुनिश्चित करने के लिए पोस्टमैन मोबाइल ऐप जैसी विभिन्न सेवाओं का आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि जनसाधारण को डाक की सिंगल प्वाइंट डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए चण्डीगढ़ सेक्टर 17, 19, 22, 36 तथा 55 में केन्द्रीयकृत डाक वितरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सुश्री शिल्पी सिन्हा, निदेशक (वित्त), चंडीगढ़ और विभाग के अन्य अधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे।