Punjab Lok Congress candidates asked for lotus mark, read what is the whole matter
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

पंजाब लोक कांग्रेस उम्मीदवारों ने मांगा कमल निशान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पंजाब लोक कांग्रेस उम्मीदवारों ने मांगा कमल निशान, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Punjab Lok Congress candidates asked for lotus mark, read what is the whole matter

चंडीगढ़। चुनाव से 3 महीने पहले सीएम की कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया झटका लगा है। कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 6 उम्मीदवारों ने हॉकी स्टिक-बॉल के चिन्ह पर चुनाव लडऩे से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि वह भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर लड़ेगे। यह मांग इसलिए हुई है क्योंकि यह शहरी सीटें हैं। जहां भाजपा का आधार माना जा रहा है। इसका पता चलते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा से बातचीत शुरू कर दी है। टिकट बंटवारे में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को यह सीटें मिली थी।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक बठिंडा शहरी, लुधियाना ईस्ट, लुधियाना साउथ और आत्मनगर सीट से कैंडिडेट ने कमल चुनाव चिन्ह मांगा है। इनके अलावा दो और कैंडिडेट भी यही मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों का कहना है कि शहरी सीटों की वजह से वह कमल पर लडऩा चाहते हैं।

राज नंबरदार ने कहा कि मैं कैप्टन के साथ हूं लेकिन जनता का कहना है कि हॉकी स्टिक-बॉल प्रचलित नहीं है। इसलिए कमल का फूल ले लो। मैंने कैप्टन से रिक्वेस्ट की और उन्होंने भाजपा से बात कर मुझे कमल दिला दिया है। शहरों में कमल का फूल पसंद किया जा रहा है।

यह पहली बार नही है कि नेता कैप्टन की पार्टी से दूरी बना रहे हों। इससे पहले कांग्रेस छोडऩे वाले विधायक राणा सोढ़ी, फतेहजंग बाजवा और हरजोत कमल ने कैप्टन की जगह भाजपा जॉइन कर ली।

पंजाब में पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें सुखदेव ढींढसा की पार्टी शिअद संयुक्त भी साथ में लड़ रही है। गठजोड़ में भाजपा 65, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस 37 और शिअद संयुक्त 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।