Punjab Legislative Assembly Election-2022: 3 special observers of the Election Commission of India took stock of the preparations for the state elections

पंजाब विधान सभा चुनाव -2022: भारत निर्वाचन आयोग के 3 विशेष अब्जर्वरों ने राज्य चुनाव संबंधी तैयारियों का लिया जायज़ा

CS-PB

Punjab Legislative Assembly Election-2022: 3 special observers of the Election Commission of India t

चंडीगढ़, 4फरवरी। राज्य में 20 फरवरी, 2022 को होने वाले विधान सभा चुनाव संबंधी राज्य की तैयारियों की समीक्षा करते हुये भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) के तीन विशेष निगरान अधिकारियों (आबज़रवरों) ने शुक्रवार को तसल्ली और भरोसा प्रकटाया कि आगामी मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदरशी ढंग से करवाये जाएंगे। 

विशेष जनरल निगरानअधिकारी (अबज़रवर) श्री विनोद ज़ुतशी, विशेष पुलिस निगरानअधिकारी श्री रजनी कांत मिश्रा और विशेष खर्चा निगरानअधिकारी श्रीमती हिमलानी कशयप्प ने मुख्य निर्वाचन अफ़सर (सी.ई.ओ.) पंजाब डा.एस.करुना राजू के साथ उनके दफ़्तर में समीक्षा मीटिंग की। अतिरिक्त मुख्य निगरान अधिकारी अमित कुमार, एडीजीपी -कम -स्टेट पुलिस नोडल अफ़सर (ऐस.पी.ऐन.ओ) ईशवर सिंह और आई.जी सी.आर.पी.ऐफ -कम -नोडल अफ़सर सी.ए.पी.ऐफ मूल चंद पंवार भी मीटिंग में शामिल हुए।

विशेष निगरान अधिकारियों ने मतदान सम्बधी समुची तैयारियों समेत कोविड -19 की सम्बन्धी तैयारी, स्टाफ की तैयारी, सवीप गतिविधियों, संवेदनशील पोलिंग बूथों सम्बन्धी तैयारी और ईवीऐम की अपेक्षित उपलब्धता का जायज़ा लिया।

राज्य भर के सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंधों को यकीनी बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए, विशेष निगरान अधिकारियों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान नकदी, शराब, अफ़ीम, हथियारों और गोला बारूद की कुल जब्ती भी समीक्षा की।

मीटिंग के दौरान सी.ई.ओ डा. एस. करुणा राजू ने विशेष निगरान अधिकारियों को सभी पोलिंग बूथों पर किये जा रहे प्रबंधों, पोलिंग कर्मचारियों के प्रशिक्षण, बूथों की वैबकास्टिंग, सी -विजील एप, सुविधा एप, ऐनजीऐसपी और प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की निगरानी के बारे जानकारी दी। 

डा. राजू ने यह भी भरोसा दिलाया कि कोविड -19 के ओमिकरोन वेरीऐंट के मद्देनज़र, कोविड -19 सम्बन्धी सभी दिशा - निर्देशों की पालना की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पोल ड्यूटी पर पूरी तरह टीकाकरन करवाए हुए स्टाफ को ही तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड बायो -मैडीकल वेस्ट के निपटारे की योजना के लिए पुख़्ता प्रबंध किये जा रहे हैं।

उन्होंने मीटिंग के दौरान यह भी बताया कि राज्य में 97.81 प्रतिशत लायसैंसी हथियार जमा करवाए जा चुके हैं।

इस दौरान विशेष  निगरान अधिकारियों ने स्टेट कंट्रोल रूम का भी दौरा किया जहाँ से फुल ऐच.डी कैमरा के साथ लैस वाहनों का प्रयोग करते फलायंग सकुऐड टीमों के द्वारा सभी 117 विधान सभा हलकों की समय - समय पर निगरानी की जा रही है।