चंडीगढ़: नगर निगम चुनाव-2021 पर जज ने सुनाया यह फैसला? पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चली सुनवाई
Punjab-Haryana High Court decision on Chandigarh Municipal Corporation elections-2021
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव-2021 में वार्डों को आरक्षित करने को लेकर जो याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी, उसे खारिज कर दिया गया है| याचिका में वार्डों को गलत ढंग से आरक्षित करने की दलील दी गई थी| बतादें कि, मंगलवार को हाईकोर्ट में इस याचिका पर तीसरी बार सुनवाई की गई| इससे पहले दो बार सुनवाई की जा चुकी थी| वहीं, आज की सुनवाई में जज रितु बाहरी ने इस याचिका को ख़ारिज करने का अपना फैसला सुना दिया|
2011 की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षित प्रक्रिया से गुरेज नहीं...
याचिका से जुड़े शिरोमणि अकाली दल के महासचिव शिव कुमार का कहना था कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्डों में आरक्षित प्रक्रिया जिस हिसाब से अपनाई गई वह सही नहीं है| याचिका में शिव कुमार ने बताया था वार्डों को आरक्षित करने में 2011 की जनसंख्या को आधार बनाया गया| जबकि वार्डों को आरक्षित करने में वर्तमान में किस वार्ड में कितनी जनसंख्या किस प्रतिशत में है उसे पैमान बनाना चाहिए था| इसके साथ ही शिव कुमार का कहना था कि किसी वार्ड में अब जो एरिया है ही नहीं, उसे आरक्षित प्रक्रिया में जोड़कर देखा गया है उसकी जनसंख्या को जोड़ा गया और वार्ड को इस हिसाब से आरक्षित कर दिया गया| हालांकि, एरिया इधर-उधर होने वाले इस मुद्दे को जज रितु बाहरी ने ख़ारिज करते हुए 2011 की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षित प्रक्रिया को एक्ट के हिसाब सही करार दिया|
23 नवंबर तक रोक लगाई तो कैसे चुनाव की घोषणा?
आपको बतादें कि, पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की जज रितु बाहरी ने अपना फैसला सुनाते हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आगे की प्रक्रिया पर 23 नवंबर तक रोक लगा दी थी| लेकिन जैसा कि आपको भी ज्ञात है कि चंडीगढ़ इलेक्शन कमीशन ने बीते सोमवार यानि 22 नवंबर को चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया| जानकारी के अनुसार, इसके लिए जज रितु बाहरी ने सवाल किया कि जब रोक लगाई हुई थी तो फिर कैसे चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया| यह नहीं करना चाहिए था|
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव-2021 शेड्यूल ...
आपको बतादेंकि, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव-2021 की चुनावी प्रक्रिया नामांकन से 27 नवंबर से शुरू होगी| यानि उम्मीदवार 27 नवंबर से अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर सकेंगे| नामांकन की प्रक्रिया 4 दिसम्बर तक चलेगी| बतादें कि, ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा होगी। उम्मीदवार राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पर्चा दाखिल कर सकते हैं| वहीं, आपको बतादें कि नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे रखा गया है| इसके अलावा जो नांमाकन दाखिल होंगे, उनपर जांच और छटनी 6 दिसम्बर को होगी| इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने वाला कोई उम्मीदवार अगर अपना नामांकन वापस लेना चाहता हैं तो इसके लिए तारीख 9 दिसम्बर रखी गई है|
24 दिसम्बर को चुनाव ....
इधर, आपको बतादें कि 24 दिसम्बर को चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी| वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। वहीं, वोटिंग की गिनती 27 दिसम्बर को होगी| 30 दिसम्बर को पूरी चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी| यानि देखना यह होगा कि साल 2022 के स्वागत से पहले शहर के वार्डों में कौन-कौन पार्षद बनकर आता है और उसका स्वागत होता है|