Punjab Hand Grenades News

Punjab में खतरनाक गतिविधियां, Bomb लेकर बाइक पर घूम रहे थे दो शख्स

Punjab Hand Grenades News

Punjab Hand Grenades News

पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब में आतंकी गतिविधि का खतरा मंडराता रहता है| वहीं, अब एक बड़ी खबर यहां से सामने आई है| पंजाब के फाजिल्का में दो जिन्दा हैंड ग्रेनेड बरामद किये गए हैं| बताया जाता है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नाका लगा रखा था| इसी बीच बाइक पर सवार दो लोगों नाका से बचने और भागने की कोशिश की| जहां भागते समय इनके पास मौजूद एक बैग स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ आ गया| सावधानी के साथ जब इस बैग की तलाशी ली गई तो बैग में दो जिन्दा हैंड ग्रेनेड थे| हैंड ग्रेनेड के मिलने से हड़कंप मच गया| फिलहाल, अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है| हैंड ग्रेनेड मिलने पर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं|

पठानकोट में हुआ था ग्रेनेड अटैक ...

ध्यान रहे कि, हाल ही में पठानकोट में सेना के कैम्प के पास ग्रेनेड अटैक किया गया था| हालांकि, इस अटैक से किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची थी| परन्तु सेना के कैम्प के पास ग्रेनेड अटैक होना एक गंभीर मामला था और इसके बाद पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया गया था| वहीं, अभी भी  पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है| पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा का कहना है कि "हम सावधानी रख रहे हैं, चेकिंग कर रहे हैं|